नाथनगर
. सावन की दूसरी सोमवारी को नाथनगर स्थित बाबा मनसकामनानाथ मंदिर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पडा. हजारों भक्तों ने बाबा भोले को जलाभिषेक किया. मंदिर में ””””हर हर महादेव”””” और ””””बोल बम”””” के जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में रंग गया. पंडित माना शुक्ला ने बताया कि बाबा मनसकामनानाथ सभी की मुरादें पूरी करते हैं. वहीं, कजरैली, भतौड़िया, मोहदीपुर सतेश्वरनाथ महादेव मंदिर में भी जलाभिषेक किया गया.स्वस्थ व सफल जीवन पर कार्यक्रम आयोजित
प्रजापिता ब्राह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नाथनगर शाखा के सभागार में बीके अनीता दीदी के नेतृत्व में राजयोग मेडिटेशन के द्वारा स्वस्थ एवं सफल जीवन विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीके मुकुटमणि, माउंट आबू, राजस्थान, बीके अनीता, भागलपुर, अश्विनी खटोर प्रो महेश रॉय आदि थे. बीके पूजा और बीके शशि बहन ने सभी अतिथियों का बुके से स्वागत किया. मंच संचालन बी के रूपाली ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है