23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Fair : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों से आवेदन आमंत्रित

श्रावणी मेला सांस्कृतिक आयोजन की तैयारी.

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से श्रावणी मेला के दौरान धांधी-बेलारी में 11 जुलाई से नौ अगस्त तक भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए इच्छुक कलाकारों से जिला कला संस्कृति कार्यालय ने आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन भागलपुर जिला की वेबसाईट bhagalpur.nic.in से डाउनलोड कर जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय में जमा किया जा सकता है. वहीं ईमेल [email protected] पर भेजा जा सकता है. एक जुलाई तक आवेदन प्राप्त किया जायेगा. आवेदन के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति, मंचीय प्रस्तुति के वीडियों का लिंक (फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब या अन्य से) आकाशवाणी द्वारा ग्रेड सर्टिफिकेट (यदि हो तो), सम्मान या पुरस्कार व मुख्य मंचीय प्रस्तुति के पांच फोटोग्राफ संलग्न करना है. गायक व वादक कलाकार केवल अपने लिए आवेदन करेंगे. कार्यक्रम समिति द्वारा गायन के कार्यक्रम के लिए वादक व संगत कलाकार समूह बनाया जायेगा. नृत्य व नृत्य नाटिका के लिए संगत कलाकारों सहित दल प्रमुख अपना आवेदन करेंगे. मानदेय प्रसार भारती, आकाशवाणी द्वारा निर्धारित दर से दिया जा सकता है. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने बताया कि कार्यक्रम समिति व जिला प्रशासन कलाकारों के चयन के लिए स्वतंत्र है. चयनित कलाकार की प्रस्तुति के लिए तिथि व समय निर्धारण, मानदेय निर्धारण, समय में बदलाव या प्रस्तुति का स्थगन बिना कारण बताए जिला प्रशासन कर सकता है.

सावन में भागलपुर व सुल्तानगंज से देवघर के लिए पथ परिवहन निगम चलायेगा बस

भागलपुर : पथ परिवहन निगम भागलपुर सावन में देवघर के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी में है.बस सेवा भागलपुर व सुल्तानगंज से शुरु होगी. यह सेवा सिर्फ श्रावणी मेला तक के लिए होगा. इसके लिए निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बताया कि निगम इस श्रावणी मेला में बस का परिचालन करेगी. इसके लिए तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए रूट सर्वे किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel