23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. छात्रों के लिए शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी – राज्यपाल

बीएयू सबौर के कर्पूरी सभागार में शनिवार को आठवां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.

बीएयू सबौर के कर्पूरी सभागार में शनिवार को आठवां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान, विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री बिहार विजय कुमार सिन्हा एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार कार्यक्रम में मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ किया गया. संचालन कुलसचिव डॉ मिजानुल हक किया. इस दौरान कुलपति डॉ डीआर सिंह ने कुलाधिपति को सिंदूर का पौधा देकर स्वागत किया. दीक्षांत समारोह में कुल 797 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गयी, जिसमें स्नातक के 633, स्नातकोत्तर के 134 और पीएचडी के 30 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गयी. समारोह में कुल आठ विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया, जिसमें अनामिका भगत, अंशु पटेल, प्राची कुमारी, कुणाल गौतम, अवंतिका आनंद, शलोनी कुमारी, मनीष राज व अवनीश कुमार शामिल हैं. इस अवसर पर राज्यपाल ने दीक्षांत प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार और करुणा के महत्व को बताया. उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि और किसानों के लिये किये गये अभूतपूर्व कार्यों की सराहना की. ग्रामीण विकास मंत्री ने बीएयू द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये किये जा रहे कार्यों की सराहना की. कुलपति ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि शिक्षा सहित शोध और कृषि प्रसार के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया. विशेष अतिथि के तौर पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह और राज्यपाल के सचिव रॉबर्ट चोंग्थू भी शामिल रहे. विश्वविद्यालय के श्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान डॉ मीरा कुमारी और डॉ आनंद कुमार को प्रदान किया गया. श्रेष्ठ वैज्ञानिक का पुरस्कार वसीम सिद्दीकी को प्रदान किया गया. उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार राम ललित दास को प्रदान किया गया. कृषि प्रसार में आइसीटी के उत्कृष्ट कार्यों के लिए मीडिया केंद्र प्रभारी डॉ राजेश कुमार सहित मीडिया सेंटर के सभी कर्मियों बृजेश तिवारी, मनीष कुमार, संदीप तिवारी और अनु को प्रदान किया गया. हाल ही में मुंबई में आयोजित वेब अवार्ड के विजेता विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो प्रभारी ईश्वर चंद्र और केवीके बाढ़ से संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन के प्रभारी संगीता कुमारी को महामहिम ने सम्मानित किया. दीक्षांत समारोह के अवसर पर बिहार का पहला सिंदूर पार्क में सिंदूर का पौधा लगाकर राज्यपाल ने विधिवत उद्घाटन किया. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने भी सिंदूर का पौधा लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंदूर हर घर की शान है. महामहिम द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में सीडेक के सहयोग से केयर एआइ लैब का विधिवत उद्घाटन किया गया. यह लैब कृषि क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग से किसानों तक कृषि सूचना को सहजता से पहुंचायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel