पीरपैंती थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में ऋषिकेश मंडल(45) की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ. मृतक को छोटे-छोटे दो पुत्र और एक पुत्री है. परिजनों ने मृतक को सुबह रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पीरपैंती थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया. पुलिस प्रशासन ने प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. परिजनों ने पीरपैंती बाजार स्थित श्मशान घाट में उसका दाह संस्कार कर दिया. ग्रामीणों ने तार के नीचे होने का आरोप लगाया. जेई शुभम कुमार बताया कि पहले से प्रस्तावित रूट से बगीचा के बीचो-बीच तार गुजर रहा है. विभाग की ओर से जल्द ही कवर तार वहां लगाया जायेगा.
अग्निपीड़ितों के बीच सहायता राशि का वितरण
पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत में विगत दिनों भयावह आग की चपेट में आने से कई लोग बेघर हो गये थे. पीड़ितों को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि के चेक का वितरण किया गया. पीरपैंती प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी, अंचलाधिकारी मनोहर कुमार व विधायक प्रतिनिधि आलोक पासवान, मुखिया प्रतिनिधि कुंदन यादव ने संयुक्त रूप से वितरण किया. अंचलाधिकारी ने बताया कि कुल 37 अग्निपीड़ितों के बीच सहायता राशि का वितरण किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि जो हम लोगों का चला गया वह तो वापस नहीं होगा पर थोड़ी मदद हो जायेगी.
घरेलू विवाद में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
पीरपैंती थाना क्षेत्र के सिमानपुर पंचायत के पोखरीटोला के आदित्य यादव ने घरेलू कलह में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.सूचना पाकर पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार अस्पताल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज भेज दिया. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है