अंतिम सोमवारी. शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, तड़के सुबह से देर रात तक आस्था के सैलाब में डूबा रहा शहरसावन की चौथी सोमवारी पर शहर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. अहले सुबह शिव मंदिरों का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक में शामिल होकर भगवान भोले शंकर से आशीर्वाद लिया. भगवान भोले का कहीं ईंख के रस से रुद्राभिषेक हुआ तो कहीं गुलाब से शृंगार हुआ, तो कहीं रुई व बर्फ से शृंगार. साथ ही कई जगहों पर भजन संध्या का आयोजन किया गया.
बाबा बूढ़ानाथ में भजन संध्या की धूम
बूढ़ानाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दोपहर बाद तक उमड़ती रही. देर शाम फूलों से शृंगार किया गया. इस दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया. बोकाराे की भजन गायिका अर्चना गोस्वामी, पटना के बीके विराज व सबौर के रोहित झा ने एक से एक शिव का भजन प्रस्तुत करके श्रद्धालुओं को झूमा दिया. पूजन कार्यक्रम का संचालन महंत शिवनारायण गिरि ने किया, कार्यक्रम में प्रबंधक बाल्मिकी सिंह, दीपक सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, नितिन भुवानिका, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.शिवशक्ति मंदिर में ढाई क्विंटल ईख रस से रुद्राभिषेक, एसएसपी ने की पूजा-अर्चना
आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में शाम चार बजे गुलाब जल, गंगा जल, पंचामृत व ढाई क्विंटल ईख रस से भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया गया. शाम सात बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण हुआ.पूजन का संचालन महंत अरुण बाबा ने किया. एसएसपी हृदयकांत ने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम में अबन सिंह, दिनेश मंडल, चुन्नू, रामानंद तिवारी, विवेक यादव, राजेश, सौरभ सिंह, गोपाल, बिट्टू, निशांत, विभूति, ओम झा, हिमांशु, रितेश, आदित्य, मोहित, रवि आदि उपस्थित थे.मान मंदिर व कुपेश्वरनाथ में भव्य आयोजन
मान मंदिर में पुजारी रमेशचंद्र झा के संचालन में पूजन हुआ. कुपेश्वर नाथ मंदिर में महंत विजयानंद शास्त्री के संचालन में भव्य शृंगार व रुद्राभिषेक हुआ. रात्रि में भजन कार्यक्रम हुआ. इसी प्रकार इच्छानाथ नवरंग महादेव पूजा समिति की ओर से नया बाजार स्थित महादेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का भव्य शृंगार किया गया. कार्यक्रम में पंडित सौरभ मिश्रा का विशेष योगदान रहा.भूतनाथ में आखिरी सोमवारी पर हुआ गुलाब से शृंगार
साहेबगंज स्थित भूतनाथ मंदिर में आखिरी सोमवारी पर केवल गुलाब से शृंगार किया गया. इसके बाद पूर्णिमा पर हिमशृंग रूप में बाबा का शृंगार हुआ. विशेष मंगल आरती, भजन संध्या और पारंपरिक लोक नृत्य का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम में तिरूपतिनाथ, डॉ संदीप कुमार आदि उपस्थित थे. राणी सती मंदिर में भी भव्य शृंगार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है