लायंस क्लब ऑफ भागलपुर स्टार फेमिना की ओर से रविवार को तिलकामांझी में बिहार के लायंस जिला 322ई का पहला लायंस स्टार डायबिटिक क्लीनिक का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि लायंस उपजिलापाल प्रथम संगीता नंदा, उपजिलापाल द्वितीय अविनाश साह, पूर्व जिलापाल प्रकाश नंदा, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया, पूर्व जिलापाल नम्रता सिंह, पूर्व जिला पाल विनोद अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन सीए पुनीत चौधरी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. बताया कि लायंस स्टार डायबिटिक क्लीनिक एक स्थायी सेवा क्लीनिक है, जहां इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान के साथ जांच रियायती दर पर होगी. सभी मेडिकल सुविधा प्रदान की जायेगी. लायंस क्लब ऑफ स्टार फेमिना की अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया. कहा कि लायंस क्लब ऑफ स्टार फेमिना ये पहला सेवा कार्यक्रम प्रारंभ कर अगले नवंबर में गरीब बच्चियों की शादी भी नि: शुल्क करायेगी. क्लब के गाइडिग लायन पूर्व जिलापाल लायन विनोद अग्रवाल एवं पूर्व कैबिनेट सचिव डॉ पंकज टंडन ने क्लब की स्थापना से हर क्रियाकलाप को देखेंगे. स्टार क्लब अध्यक्ष कविता अग्रवाल, सचिव बबीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मधु डोकानिया, प्रीति डीडवानिया, रेखा डोकानिया, नारायण प्रसाद, रजनी बुधिया, शंभु झा, हरि खेतान, विकास बुधिया, ज्योति पुंज मेहरोत्रा, गीता शर्मा, प्राइम के सुमित जैन, रॉयल के रीतेश सहेला आदि उपस्थित थे. इस सेवा कार्यक्रम के चेयरमैन हेमंत राज ने बताया कि हम नियमित रक्तचाप आदि की जांच करेंगे. मरीजों को आवश्यक सलाह मुफ्त दी जाएगी. लायंस स्टार डायबिटिक क्लीनिक के सेवा निर्देशक डॉ अमित कुमार होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है