श्रावणी मेला में कांवरियों की सुरक्षा में अंचल प्रशासन की ओर से नमामि गंगे घाट पर तैनात आपदा मित्र अभय राज की गंगा में डूबने से मौत के बाद नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू के प्रयास के बाद बुधवार को पीड़ित परिवार को चार लाख सहायता राशि का चेक सदर एसडीओ विकास कुमार ने दिया. नप मुख्य पार्षद ने बताया कि डीएम से अनुरोध के बाद 24 घंटा में परिजन को सहायता राशि मिली. इस दुख के घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ सभी है. मौके पर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व पार्षद मौजूद थे.
आंकड़ा प्रपत्र अपलोड करने का निर्देश
यू डाइस आंकड़ा प्रपत्र अपलोड करने को लेकर विभागीय निर्देश मिलने के बाद अब तक केवल 20 स्कूलों ने ही आंकड़ा प्रपत्र अपलोड किया है. बीआरसी कर्मी विशाल कुमार ने बताया कि सुलतानगंज प्रखंड में 206 सरकारी और निजी विद्यालय में अब तक 20 स्कूल ने ही आंकड़ा प्रपत्र अपलोड किया है. 20 जुलाई तक सभी स्कूलों को आंकड़ा प्रपत्र अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. वहीं बीआरसी लेखापाल कृष्णनंदन कुमार पासवान ने बताया कि मशाल कार्यक्रम की रिपोर्ट बुधवार शाम तक रिपोर्ट प्रतिवेदन जिला कार्यालय को दिया जायेगा. वहीं अब तक आठ स्कूल ने टैब नहीं उठाया है. अविलंब उठाव का निर्देश दिया गया.मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
भागलपुर से पटना लौटते बुधवार की शाम बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद का नवगछिया एनएच-31 जीरोमाइल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने मंत्री को अंगवस्त्र व बिहुला विषहरी की प्रतीकात्मक पुस्तिका भेंटकर नवगछिया की सांस्कृतिक धरोहर की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. मंत्री से आग्रह किया कि नवगछिया की बेटी सती बिहुला, जिसने अपने पतिव्रता और साहस से पूरे समाज को एक नयी दिशा दी, उसकी विरासत को सहेजने के लिए ‘बिहुला कला केंद्र’ की स्थापना की जाए. ‘बिहुला महोत्सव’ को राज्य सरकार के स्तर पर मनाने की मांग रखी. कला मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने सकारात्मक पहल का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि बिहुला हमारी सांस्कृतिक परंपरा और लोक आस्था का प्रतीक है. मौके पर मुकेश राणा, अजित कुमार, कुमार गौरव, कौशल जायसवाल, रंजीत झा, दीपक भगत, नरेश प्रसाद साह, सज्जन भारद्वाज मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है