पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर से एक बारात नाव से दूल्हे राजा को लेकर निकली. बारात कटिहार के कटाकोष गांव के रहने वाले रामचंद्र चौधरी के यहां नाव से गयी. जिसमें 30 से 35 लोग सवार थे. आज इस अनोखी शादी की चर्चा हो रही है. बाखरपुर गांव हमेशा बाढ़ से प्रभावित रहता है. दूल्हा देवमुनि कुमार ने बताया कि मेरा इरादा तो धूमधाम से बारात ले जाने का था लेकिन स्थिति को देखते हुए नाव से बारात लेकर जाना पड़ा. रास्ते में बारिश होती रही. उन्होंने बताया कि मुझे शादी में फिजूल खर्ची को लेकर भी एक संदेश देना था.
घंटों इंतजार करती रही दुल्हन
खराब मौसम और बाढ़ के पानी के कारण नाव से जब बारात पहुंची तो गांव में भी चर्चा का विषय बन गया. बिना ढोल नगाड़े चमक धमक ही बरात सादगी के साथ दुल्हन के दरवाजे तक पहुंची. दूल्हा देवमुनि कुमार ने बताया कि इस शादी के माध्यम से हमने यह बताने का प्रयास किया कि बाढ़ के बीच भी लोग शादी कर सकते हैं.उप मुखिया पुत्र पर महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पंचायत के उप मुखिया के पुत्र पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि उसके पति के बाहर रहने की स्थिति में आरोपित युवक ने दीवार फांद कर घर में घुसने के बाद उसे अकेला पाकर जबरन कपड़े खींचे और अश्लील हरकतें की. महिला ने आरोप लगाया कि जब वह इस घटना की शिकायत करने थाना गयी और लौट रही थी, तभी आरोपित युवक ने रास्ते में उसका हाथ पकड़ कर जबरन अपने घर में खींच लिया. युवक के माता-पिता और भाई भी मौजूद थे, जिन्होंने केस वापस लेने का दबाव बनाया. धमकी दी कि यदि केस नहीं उठाया गया तो उसके बच्चों की हत्या कर दी जायेगी. पीड़िता ने बताया कि उसकी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी की गयी है. थाना मामले की जांच में जुटा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है