भागलपुर लेट्स इंस्पायर बिहार व टीएमबीयू संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत एक विशेष सत्र आयोजित की गयी. बॉटनी विभाग के प्रो अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीएनबी कॉलेज स्थित टिश्यू कल्चर लैब का दौरा किया. साथ ही कतरनी चावल के उत्पादन में वृद्धि में जर्मप्लाज्म संरक्षण की भूमिका, डीएनए डेटा बैंक का उत्पादन व ऊतक संवर्धन तकनीक के माध्यम से ठोस बांस के उत्पादन की विस्तार से जानकारी दी गयी. साथ ही बिहार स्टार्टअप नीति और सरकारी योजनाओं में बैंकों की भागीदारी पर भी चर्चा की गयी. भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सहायक महाप्रबंधक प्रशांत कुमार प्रभाकर व एसएम कॉलेज शाखा के सहायक महाप्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा द्वारा संचालित की गयी, जहां प्रतिभागियों को इस क्षेत्र में मिलने वाले रोजगार के अवसर के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी. छात्रों को बताया गया कि किस तरह से विज्ञान की मदद से उत्तम किस्म के बांस को विकसित किया जा सकता है. मौके पर डॉ गरिमा त्रिपाठी, डॉ निधि वर्मा, सबा नाज, विवेक आनंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है