भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत शनिवार को रामपुर खुर्द गांव में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने निरीक्षण किया. उन्होंने बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी सीधे संवाद किया. कई महिला मतदाताओं को अपने हाथों से गणना प्रपत्र प्रारूप प्रदान किया. इस अवसर पर डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार सिंह, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, नाथनगर सह अपर समाहर्ता भागलपुर दिनेश राम, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं, मतदाता सत्यापन शिविरों का आयोजन किया गया. महादलित टोलों में सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ और अन्य वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, सुधार कराने और अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी. विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को जागरूक किया गया. नवगछिया में सघन अभियान, गांव-गांव पहुंच रहे अधिकारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नवगछिया अनुमंडल के कई क्षेत्रों में अधिकारियों द्वारा सघन निरीक्षण और जागरूकता अभियान चलाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा पूर्व पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 26, वार्ड 6 भ्रमरपुर का दौरा किया. यहां बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र प्रारुप का वितरण किया गया और मतदाताओं को उसे भरने में सहायता की. ग्रामीणों ने पूरे उत्साह से इस प्रक्रिया में भाग लिया. चुनाव आयोग के इस प्रयास की सराहना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है