24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. 14 अफसरों व दो कर्मियों के वेतन डीएम ने रोके, स्पष्टीकरण भी मांगा

मतदाता सूची के विशेष और गहन पुनरीक्षण कार्य में अभिरुचि नहीं लेने के मामले में जिलाधिकारी ने शुक्रवार को कार्रवाई की है. 14 अफसरों व दो कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

मतदाता सूची के विशेष और गहन पुनरीक्षण कार्य में अभिरुचि नहीं लेने के मामले में जिलाधिकारी ने शुक्रवार को कार्रवाई की है. 14 अफसरों व दो कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक इनका वेतन रुका रहेगा. जिन पर कार्रवाई हुई है, उनमें सुलतानगंज के सीओ, नारायणपुर, बिहपुर, खरीक व शाहकुंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पीरपैंती, नारायणपुर, बिहपुर व खरीक के मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी, खरीक के श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, नारायणपुर के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, खरीक व बिहपुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, पीरपैंती के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कहलगांव के कृषि समन्वयक सुजीत कुमार और शाहकुंड के तकनीकी सहायक सियाराम रजक हैं. वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर भागलपुर जिले के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची का विशेष और गहन पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है. इसकी मुख्य सचिव व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है. लेकिन वरीय पदाधिकारियों द्वारा उक्त कार्य की समीक्षा के क्रम में ऐसा पाया जा रहा है कि उक्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में अभिरुचि नहीं ली जा रही है. आवंटित क्षेत्र में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की मॉनिटरिंग भी नहीं की जा रही है. डीएम ने कहा है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्ट करें कि क्यों नहीं निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के लिए आपके विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel