प्रतिनिधि, नाथनगर
शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी नाथनगर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान वे प्रखंड कार्यालय में आयोजित राजनीतिक दलों की बैठक में शामिल हुए और प्रतिनिधियों से जागरूकता फैलाने व अभियान में सहयोग की अपील की. बैठक में नाथनगर, सबौर और जगदीशपुर के बीडीओ भी उपस्थित थे.डिटेल वेरिफिकेशन में सेविकाएं व आशा का भी लें सहयोग
ट्राइसम भवन में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ की ट्रेनिंग चल रही थी. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी प्रविष्टियां इंग्लिश के कैपिटल लेटर में भरी जाये ताकि त्रुटियां न हो. बीएलओ अपने नेतृत्व में 5 से 6 लोगों को फॉर्म भरने के लिए प्रशिक्षित करें और मतदाता सूची का सत्यापन घर-घर जाकर सुनिश्चित करें. जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, जीविका दीदी, विकास मित्र और पीडीएस डीलर का सहयोग लेने को कहा गया है.जिनका जन्म 1987 और 2004 के बीच हुआ, उनकी मां या पिता का ईपिक कार्ड लगेगा
डीएम ने उक्त ट्रेनिंग संबंधित जायजा लिया और बीडीओ शालिनी कश्यप को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने बताया कि कार्यक्रम के तहत बीएलओ, सुपरवाइजर व अन्य अधिकारियों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है. प्रत्येक वोटर का डिटेल वेरिफिकेशन किया जा रहा है. जिनका जन्म जुलाई 1987 से पहले हुआ है उनका कोई एक जन्म प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा, तो मान्य है. जिनका जन्म 1987 के बाद और 2004 के बीच का जन्म है, उनके माता या पिता दोनों में से एक का ईपिक कार्ड लगेगा. जिनका जन्म 2004 के बाद का है उनके माता और पिता दोनों का ईपिक कार्ड व अन्य कागजात आवश्यक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है