पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कर्मियों को सचेत करते हुए कहा कि अभी भी सभी विभागों को पहले दिन जैसे सतर्कता से कार्य करना होगा. उन्होंने शनिवार को सुलतानगंज स्टेशन का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोई कर्मचारी यह न समझे कि मेला समाप्ति की ओर है, इसलिए अब ढिलाई की जा सकती है. अगर कहीं से चूक या लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. स्टेशन परिसर की सफाई, पेयजल, रोशनी, शौचालय, यात्री ठहराव सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कांवरियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, भाजपा नेता चंदन कुमार ने स्टेशन पर ठहराव बढ़ाने और सुविधाओं में सुधार की मांग की. डीआरएम ने कहा कि उनके स्तर से जो भी आवश्यक कदम हैं, वह तुरंत उठाये जायेगे. स्टेशन पर ठहराव की स्वीकृति मुख्यालय स्तर से होती है, जिसके लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा. निरीक्षण में स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह सहित मालदा मंडल के अन्य रेल अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
सफाई में कोताही पर सख्त दिखे डीआरएम, दी कार्रवाई की चेतावनी
डीआरएम सुलतानगंज स्टेशन के सबसे पहले प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंचे, जहां रेल पटरी और प्लेटफार्म पर गंदगी देख नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि जब सफाई की पूरी व्यवस्था है तो गंदगी कैसे है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और चूक पर कार्रवाई होगी. मेला शेड में तैनात पुलिस बल, सफाई और पेयजल की व्यवस्था बेहतर करने को कहा. प्लेटफार्म नंबर एक पर शौचालय की नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. पार्किंग क्षेत्र में पायी गयी खामियों पर तत्काल सुधार का आदेश दिया. स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया विस्तार के लिए मुख्य निकास द्वार के आगे की खाली जमीन को बिहार सरकार से लेने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसका प्रस्ताव बिहार सरकार के मुख्य सचिव को भेजा गया है. सीसीटीवी कंट्रोल रूम में सिर्फ एक कर्मी पाकर डीआरएम ने नाराजगी जतायी.पीरपैंती में यात्री सुविधा बढ़ेंगी
पीरपैंती में लोकल ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए आने वाले दिनों में और बोगियां बढ़ाई जा सकती है. डीआरएम मनीष गुप्ता ने कहलगांव और शिवनारायणपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान पीरपैंती से सुबह-सुबह भागलपुर जाने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए पैसेंजर ट्रेनों में बोगियां बढ़ाने के सवाल पर कहा की इस पर वह निगाह रख रहे हैं. लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. अमृत भारत स्टेशन पीरपैंती में अमृत भारत ट्रेन नहीं रुकने के सवाल पर उन्होंने कहा यह जरूरी नहीं कि हर अमृत भारत स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन रुके. हालांकि विभाग समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग करते रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है