23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. श्रावणी मेले में कांवरियों को दोहरी राहत, पक्की और कच्ची दोनों सड़क बनेंगे सुगम

श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ रहेगा दुरुस्त.

गड्ढा भरकर हाइवे चलने लायक बनाने के लिए खर्च होंगे 29 लाख रुपये

श्रावणी मेला में बाबाधाम जाने वाले कांवरियों को इस बार पैदल यात्रा के दौरान सड़क की बदहाली नहीं झेलनी पड़ेगी. सुलतानगंज से झारखंड बॉर्डर तक के मार्ग को गड्ढा मुक्त बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. पथ निर्माण विभाग, कार्य प्रमंडल बांका ने इस कार्य को लेकर निविदा जारी कर दी है और 27 जून को बिड खोलकर कांट्रैक्टर का चयन करेगा. मरम्मत कार्य सुलतानगंज से तारापुर, बेलहर, कटोरिया, चांदन और दर्दमारा तक स्टेट हाईवे- 22 को झारखंड बॉर्डर तक किया जायेगा. कांवरियों की भारी भीड़ को देखते हुए गड्ढों को भरकर रास्ते को पैदल चलने लायक बनाया जायेगा.

विभाग यह कार्य एक चयनित कांट्रैक्टर के माध्यम से करायेगा. 27 जून तक बिड जमा करने की अंतिम तिथि तय की गयी है, उसी दिन तकनीकी और वित्तीय बिड खोलकर एजेंसी का चयन कर लिया जायेगा. विभाग के अनुसार काम को मेला शुरू होने से पहले हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा. गड्ढों को भरने पर 29 लाख रुपये खर्च होंगे.

कच्ची कांवरिया सड़क पर भी कांवरियों को मिलेगी राहत

श्रावणी मेले में बाबाधाम जाने वाले लाखों कांवरियों को सुलतानगंज से झारखंड बॉर्डर स्थित डुम्मा तक की कच्ची कांवरिया पथ पर भी राहत मिलेगी. पैदल चलने लायक बनाया जायेगा. किमी 0.70 से 83.35 के बीच रैन कट रिपेयरिंग, गंगा बालू बिछाने, पानी छिड़काव सहित अन्य काम होंगे. इससे कांवरियों को सुरक्षित और आरामदायक रास्ता मिल सकेगा. इस पर 36.05 करोड़ रुपये खर्च होंगे. ठेका एजेंसी को 45 दिन में काम पूरा करना होगा. इसके बाद तीन महीने में एक माह निर्माण व दो माह रखरखाव एवं मलेमास के दौरान चार महीने में एक माह निर्माण और तीन माह रखरखाव अनिवार्य होगा.

फोरलेन जितना चौड़ीकरण कार्य का टेंडर कैंसिल

सुलतानगंज से झारखंड बॉर्डर के दर्दमारा तक की सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाना है. इसकी चौड़ीकरण लगभग फोरलेन जितनी की जानी है. करीब 385 करोड़ 87 लाख से चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य कराने के लिए पथ निर्माण विभाग, बांका की ओर से टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही थी, जिसको विभाग ने रद्द कर दिया है. इस प्रोजेक्ट पर आगे काम होगा या नहीं, यह तो पथ निर्माण विभाग की बता सकता है लेकिन, अभी इस बारे में उनकी ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है. इधर, अगर इस प्रोजेक्ट पर काम होता है, तो सुलतानगंज और झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए कनेक्टिविटी बेहतर हो जायेगी. सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य से न केवल आम दिनों में यातायात सुगम होगा, बल्कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों को भी आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी. हर साल श्रावणी मेले में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु सुलतानगंज से जल भरकर पैदल ही बाबाधाम देवघर की यात्रा करते हैं. वर्तमान में यह मार्ग संकरा होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे कांवरियों और अन्य यात्रियों को काफी परेशानी होती है. पथ निर्माण विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने बताया कि सुलतानगंज से झारखंड बॉर्डर के दर्दमारा तक की सड़क को 10 मीटर चौड़ा करने की योजना का टेंडर रद्द कर दिया गया है. अभी गड्ढा भरकर चलने लायक बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel