24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मतदाता सूची का प्रारूप राजनीतिक दलों को सौंपा गया

मतदाता सूची राजनीतिक दलों को सौंपी गयी.

-01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक दावा-आपत्ति के लिए समय निर्धारित

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप को लेकर शुक्रवार को समीक्षा भवन में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने की. इस अवसर पर भागलपुर जिला के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और मतदाता सूची प्रारूप की प्रति प्राप्त की. जिलाधिकारी ने बैठक ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य 24 जून से 26 जुलाई 2025 तक सफलतापूर्वक चलाया गया. इसके तहत एक अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया, जिसकी प्रति सभी दलों को दी जा रही है. उन्होंने भागलपुर जिले में मतदाताओं की अद्यतन स्थिति, मृतक, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं के आंकड़े भी साझा किये. उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व भागलपुर में कुल मतदाता की संख्या 2400414 था, जिनमें पुरुष मतदाता 1212704, महिला मतदाता की संख्या 1187589 और जेंडर रेसियो 979, 18 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता 40627, वरिष्ठ मतदाता 17535 एवं पीडब्ल्यूडी मतदाता 25597 थे.

विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप प्रकाशन के बाद मतदाता की संख्या 21 लाख 55 हजार 802 है, जिनमें पुरुष मतदाता 1110458, महिला मतदाता 1045237, जेंडर रेशियों 941, 18 आयुवर्ग के मतदाता 36549, वरिष्ठ मतदाता 12002 और पीडब्लूडी मतदाता की संख्या 20674 है. बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता दिनेश राम, संयुक्त निदेशक, जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, सदर एसडीओ विकास कुमार व अन्य थे. दावा-आपत्ति एवं विशेष कैंप से जुड़ी जानकारी:

प्रारूप प्रकाशन तिथि: 01 अगस्त 2025दावा-आपत्ति की अवधि: 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तकविशेष कैंप तिथि : 02 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक.

समय: सुबह 10.00 बजे से शाम 05:00 बजे तकस्थान: सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय, नगर निकाय कार्यालय, नगर परिषद एवं नगर निगम के अंचल कार्यालय.

प्रपत्रों के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया:

प्रपत्र-6: नाम जुड़वाने के लिएप्रपत्र-8: नाम, पता, सुधार या स्थानांतरण के लिएएनेक्सचर-डी: सभी दावों के साथ संलग्न करना अनिवार्यदावा आपत्ति का निष्पादन: 25 सितंबर 2025अंतिम प्रकाशन: 30 सितंबर 2025नोट: बीएलए एक बार में बीएलओ को अधिकतम 10 आवेदन और पूरे पुनरीक्षण अवधि में अधिकतम 30 आवेदन दे सकते हैं.

इन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित

बसपा के रविंद्र कुमार दास, सीपीआई-एमएल के बिंदेश्वरी मंडल, लोजपा के सौरभ सिंह, भाजपा नवगछिया के मुक्तिनाथ सिंह निषाद, भाजपा भागलपुर के संतोष कुमार, जदयू भागलपुर के विपिन बिहारी सिंह, जदयू नवगछिया के त्रिपुरारी कुमार भारती, भाजपा नवगछिया के रवि कुमार रंजन, जदयू बिहपुर के मनोज कुमार लाल, रालोसपा के सुमन कुमार प्रसून, जदयू विधि प्रकोष्ठ के मृत्युंजय कुशवाहा, राजद के चंद्रशेखर कुमार यादव एवं कांग्रेस के परवेज जमाल उपस्थिति रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel