23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news कसवा खेरही के तीन वार्डों में पेयजल संकट

शाहकुंड कसवा खेरही पंचायत के वार्ड संख्या दो, तीन और चार में बीते 20 दिनों में पीएचईडी के मिनी जलापूर्ति में खराबी आने से तीन वार्ड की हजारों की आबादी पेयजल संकट से परेशान हैं.

शाहकुंड कसवा खेरही पंचायत के वार्ड संख्या दो, तीन और चार में बीते 20 दिनों में पीएचईडी के मिनी जलापूर्ति में खराबी आने से तीन वार्ड की हजारों की आबादी पेयजल संकट से परेशान हैं. वार्ड दो के वार्ड सदस्य रोजी देवी, शबनम देवी, बीबी फरीदा सहित एक दर्जन ग्रामीणों ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को आवेदन दे पेयजल संकट की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. वार्ड सदस्यों ने कहा है कि वार्ड तीन में बोरिंग खराब होने से, वार्ड दो में पानी की टंकी फट जाने से पानी के लिए त्राहिमाम मचा है. वार्ड चार के कई घरों में पाइप नहीं बिछाने से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. इन तीनों वार्ड के 1500 से 2000 घरों की हजारों की आबादी 20 दिनों से पानी के लिए परेशान है. वार्ड तीन में सप्लाई पाइप फटने से लोगों को नाले का गंदा पानी सप्लाई के साथ पहुंच जाता है. इस खराबी से दो वार्डों मे पेयजल आपूर्ति ठप है. मिनी जलापूर्ति के संवेदक सूचना पर पल्ला झाड़ लेते हैं. वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि पीएचईडी के कनीय अभियंता से 15 दिन पूर्व समस्या के निदान को ले गुहार लगायी गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों में अधिकारियों की मनमानी से रोष गहराता जा रहा है और लोग सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन के लिए गोलबंद हो रहे हैं. कनीय अभियंता नेहा चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है. गुरुवार को जांच की जायेगी.

शाहकुंड के गिरिवरनाथ पहाड़ को पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग

शाहकुंड मुख्य बाजार के ऐतिहासिक गिरिवरनाथ पहाड़ को पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार ने पर्यटन मंत्री को पत्र देकर की है. जदयू अध्यक्ष ने कहा है कि शाहकुंड का प्राचीन काल का यह पहाड़ धरोहर है और सैकड़ों फीट उपर शिखर पर अवस्थित बाबा गिरिवरनाथ का मंदिर, प्राचीन काल का कुआं और घने जंगल आकर्षण के केंद्र है. सावन में बाबा गिरिवरनाथ के दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. जदयू अध्यक्ष ने पहाड़ को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की मांग डीएम व क्षेत्रीय विधायक को पत्र भेज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel