बीएयू में आठवें दीक्षांत समारोह के लिए कार्यक्रम स्थल सज-धजकर तैयार हो चुका है. यह समारोह बीएयू सबौर के कर्पूरी सभागार में होगी, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान करेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि होंगे. बिहार सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार विशिष्ट अतिथि समारोह में शिरकत करेंगे. इस दौरान बीएयू सबौर में बिहार का पहला सिंदूर गार्डन व एआइ सुपर कंप्यूटिंग सीडैक लैब केयर का उद्घाटन करेंगे. विश्वविद्यालय मं इस तकनीक के उद्घाटन होते ही बिहार की धरती पर डिजिटल क्रांति की शुरुआत होगी. इस तकनीक से किसानों को लाभ होगा. पटना सीडेक के विशेषज्ञ सह सेंटर के इंचार्ज असीम आनंद ने कहा कि सीडेक सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त वैज्ञानिक संस्था है. विश्वविद्यालय में प्रयोग प्रशिक्षण और नवाचार तीनों एक साथ होगा. बीएयू के लैब इंचार्ज डॉ चंदन पांडा ने कहा कि विद्यार्थियों को लैब में खेती से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने का मौका मिलेगा. वह डाटा और तकनीक आधारित समाधान निकालना सीखेंगे. कुलपति डॉ डीआर सिंह ने बताया कि हमारा विश्वविद्यालय ए ग्रेड मानक का हो गया है एवं हमारे विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, अधिकारियों और छात्र-छात्राओं की मेहनत का फल है, जो विश्वविद्यालय आज अपने इस मुकाम तक पहुंची है. यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है