घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलसड़क स्थित ट्रांसफर्मर से आपूर्ति मुख्य केबल में रविवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गयी. आग लगने के बाद घोघा में कार्यरत लाइन मैन ने उक्त जले तार को ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति विच्छेद कर समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया. उक्त केबल से संबंधित लोगों की लाइन बाधित हो गयी है. दो दिनों से लोग परेशान हैं. गोलसड़क के कुछ हिस्से सहित कुलकुलिया की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. लगभग दो हजार से ज्यादा आबादी भीषण गर्मी में पेयजल संकट सहित कई तरह की समस्याओं से परेशान होने लगे हैं. दो दिनों से बिजली आपूर्ति से वंचित उपभोक्ताओं का सोमवार की शाम गुस्सा फूट पड़ा. शाम पांच बजे दर्जनों उपभोक्ता एसएच-84 को जाम कर दिया. जाम से घोघा-सन्हौला मार्ग पर वाहनों की कतार लग गयी है. उपभोक्ताओं का कहना है कि लाइनमैन की वजह से भी परेशानी हो रही है. लाइनमैन को बदलने और आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार पहुंचे. समझा बुझा कर उचित सहयोग का श्वसन दे रात आठ बजे जाम को छुड़वाया. बिजली विभाग के सहायक अभियंता दीपक चौधरी ने बताया कि 400 मीटर तीनों पेज का केबल जल गया है. मंगलवार को केवल बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
तालाब में जहर डाला, हजारों की मछलियां मरी
गोराडीह थाना क्षेत्र के गनोरा मोहनपुर गांव के एक निजी तालाब में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया. इससे हजारों रुपये की मछलियां मर गयी. इस कृत्य से तालाब के मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. तालाब मालिक लालू कुमार ने बताया कि जब वह सुबह तालाब में मछलियों को दाना देने पहुंचे, तो देखा कि बड़ी संख्या में मछलियां मरी हुई तैर रही थीं. उन्हें शक हुआ तो उन्होंने जाल डालकर मछलियों को निकालना शुरू किया. इस दौरान जाल में एक जहर का डब्बा बाहर आया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि किसी ने साजिशन तालाब में जहर डाल दिया. तालाब मालिक ने गोराडीह थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. जांचोंपरांत कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है