24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Exclusive: खुद बेदम दिख रहा दमकल विभाग, छह दमकल के भरोसे कैसे बुझेगी पूरे जिले की आग

Exclusive: बांका जिले के 11 प्रखंड क्षेत्र के लोग मात्र छह दमकल के भरोसे है. गर्मी के साथ-साथ बढ़ी अगलगी की घटनाएं, निपटने के लिए दमकल विभाग के पास पर्याप्त इंतजाम नहीं है.

Exclusive: चंदन कुमार/ बांका. गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी आगजनी की घटनाएं भी बढ़ेगी. गर्मी को देखते हुए दमकल विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. बावजूद इसके दमकल विभाग संसाधनों की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में आगजनी की घटनाओं पर काबू करने के लिए संसाधन की कमी निश्चित तौर पर बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है. विभागीय अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कई वर्षों से संसाधनों की कमी से जूझ रहे दमकल विभाग का हाल जस का तस है. हालांकि वर्तमान में कुछ कर्मियों की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन उससे भी कोई हल होता नजर नहीं आ रहा है. जिला मुख्यालय में 4500 लीटर वाला एक बड़ी वाहन एवं 350 लीटर क्षमता वाला एक छोटी फायर टेंकर ही मौजूद है.

छह दमकल के भरोसे जिलेभर के लोग

बांका जिले के 11 प्रखंड क्षेत्र के लोग मात्र छह दमकल के भरोसे है. विभागीय अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जिलेभर में एक बड़ी दमकल कार्यरत है. जबकि पांच छोटी दमकल वाहन मौजूद है. जिसमें जिला मुख्यालय में एक बड़ी व एक छोटी वाहन कार्यरत है. वहीं कटोरिया, धोरैया, बाराहाट, अमरपुर प्रखंड में एक-एक छोटी वाहन मौजूद है. जो आस-पास के प्रखंड क्षेत्र में पहुंचकर आग बुझाने का काम करते है. उधर बौंसी, चांदन, बेलहर, फुल्लीडुमर, शंभुगंज एवं रजौन प्रखंड क्षेत्र में आग बुझाने के लिए कोई वाहन नहीं है. यहां आग बुझाने के लिए आस-पास के प्रखंड में मौजूद छोटी वाहन पहुंचते हैं.

दो बड़ी वाहन हो चुका है रद्दी, दो छोटी वाहन आग के शिकार

बांका जिले में पहले बड़ी व छोटी दमकल वाहन को मिलाकर कुल 10 की संख्या में कार्यरत था. लेकिन आये दिन दो बड़ी वाहन 15 वर्ष से अधिक होने के कारण रद्दीकरण में चला गया है. जबकि कटोरिया में आग बुझाने गये एक छोटी वाहन जलकर राख हो गये. वहीं फुल्लीडुमर में भी एक छोटी वाहन दुख आग के हवाले हो चुके है. दमकल विभाग के स्टाफ व संसाधन की बात करे तो एक मुख्य अग्निशामन अधिकारी, एक सहायक, महिला सहित 26 अग्निक, 09 चालक एवं 01 हवलदार कार्यरत है.

प्रखंड कार्यालय में लगा सबमर्सिबल व ओढ़नी नदी से दमकल में भरते है पानी

दमकल कार्यालय के लिए अपना भवन नहीं है. कई वर्षों से यह कार्यालय सदर प्रखंड परिसर स्वास्थ्य विभाग कार्यालय स्थित एक मकान में चल रहा है, जिसके चलते दमकल विभाग में कार्यरत कर्मी को रहने के अलावे शौच आदि जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता. जबकि दमकल में पानी भरने के लिए कोई अपना बोरिंग व मोटर नहीं है. दमकल कर्मी प्रखंड परिसर में लगे सबमर्सिबल से वाहनों में पानी भरते है. इसके अलावे तारा मंदिर ओढ़नी नदी से अपने वाहन में पानी भरने का काम करते है.

कहते हैं अधिकारी

संसाधनों की कमी के बारे में समय-समय पर उच्चाधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जाता रहता है. अभी कुछ पुलिसकर्मी उपलब्ध कराये गये हैं. फिर भी सीमित संसाधन में हम किसी भी परिस्थिति पर काबू करने का हर संभव प्रयास करते हैं.

Also Read: Exclusive: भागलपुर सदर अस्पताल के सेंटर से खुलासा, कमर और गर्दन दर्द के बढ़ रहे मरीज

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel