27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Exclusive: 15वां वर्ष भी चेंबर कार्यसमिति सदस्य व पदाधिकारी नहीं होगी एक भी महिला, जानें इसकी वजह

Exclusive: 15वां वर्ष भी चेंबर कार्यसमिति सदस्य और पदाधिकारी एक भी महिला नहीं होगी. अब तक कोई महिला चेंबर की अध्यक्ष और महासचिव पद पर आसीन नहीं हो सकी हैं.

Exclusive: दीपक राव/ भागलपुर. एक ओर जहां पूरी दुनिया आधी आबादी का लोहा मान रही है, जहां महिलाएं कमजोर पड़ रही है, उन्हें प्रोत्साहित कर आगे किया जा रहा है. दूसरी ओर से इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यकारिणी से महिलाएं बाहर होती दिख रही है. 2010-13 सत्र में तत्कालीन अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार की टीम में प्रो पुष्पा दुबे उपाध्यक्ष थी. फिर 2013-16 सत्र में तत्कालीन अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ की टीम में पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव को मनोनीत कार्यकारिणी सदस्य रखी गई थीं, जो कि आधी आबादी को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक पहल थी. 2019-22 सत्र की कार्यकारिणी में सदस्य के रूप प्रीति शेखर शामिल थीं.

चेंबर से महिलाओं को जोड़ने में अहम भूमिका

डॉ पुष्पा दुबे चेंबर उपाध्यक्ष बनने के बाद चेंबर से महिलाओं को जोड़ने में अहम भूमिका निभायी. महिला उद्यमी और व्यवसायियों को चेंबर से जोड़ने का अभियान चलाया. कई महिला उद्यमी चेंबर से जुड़ीं. चेंबर से वैसी ही महिलाओं को जोड़ा जाता है, जो खुद से कोई उद्यम संचालित करती हैं या अपने व्यवसायिक फार्म का खुद संचालन करती हैं. 1954 में स्थापित ईस्टर्न चेंबर आफ कामर्स में महिला उद्यमी और व्यवसायियों को जोड़ने व महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम करने की जरूरत है. संगठन में महिलाओं की भागीदारी के आंकड़े नगण्य हैं या संतोषजनक नहीं है.

उद्यमी बन रही महिलाएं

पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव ने कहा कि खुद इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की आजीवन सदस्य हूं. जिस तरह शैलेंद्र सराफ ने अध्यक्ष रहते हुए महिलाओं को सम्मान दिया और समय-समय पर महिला सशक्तीकरण को लेकर कार्य किया, अब इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. जबकि स्वरोजगार के क्षेत्र में युवाओं व महिलाओं का दखल बढ़ा है. खासकर उद्यम क्षेत्र में महिलाएं बड़ी संख्या में कदम बढ़ा रही है. व्यापार में भी महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर चलने का साहस कर रही हैं. उद्यमी बन महिलाएं सफलता की नई इबारत लिख रही हैं. ऐसे में महिलाओं को संगठन से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है.

2025-28 सत्र कार्यकारिणी के चुनाव मैदान में नहीं है कोई महिला उम्मीदवार

चुनाव उप समिति सदस्य हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि 2025-28 सत्र कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर पहले 81 लोगों ने नामांकन पर्चा लिया था, जिसमें एक महिला भी शामिल थी, जब पर्चा दाखिल करने का समय आया, तो वो भी मैदान से हट गयी. उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव को लेकर 1300 सामान्य वोटर में लगभग 50 महिला वोटर हैं. अब तक कोई महिला चेंबर की अध्यक्ष और महासचिव पद पर आसीन नहीं हो सकी हैं.

चार लोगों के नामांकन पर्चा में पायी गयी त्रुटि

चुनाव उप समिति सदस्य हरि शर्मा ने बताया कि 47 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. चार लोगों के नामांकन पर्चा में त्रुटि पायी गयी. स्पष्टीकरण को लेकर पत्र लिखा गया. संबंधित प्रत्याशी तीन मार्च तक जवाब दे सकेंगे. वहीं बताया कि बिना फाइनल सूची जारी किये ही एक संभावित प्रत्याशी ने एक गुट की सूची सोशल मीडिया पर जारी कर दी, उन्हें भी स्पष्टीकरण के लिए पत्र भेजा गया है.

Also Read: Exclusive: गंगा उत्तरवाहिनी नहीं हो पा रही और स्टेशन गंगाजल के लिए तरस रहा, सारी फाइलें दिल्ली में पेंडिंग

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel