जगदीशपुर प्रावि छोटी योगीवीर के शिक्षक चंदन कुमार का प्रधान शिक्षक के पद पर चयनित होकर प्रावि सालेहपुर के प्रधान शिक्षक के पद पर पदस्थापित होने पर मंगलवार को विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह हुआ. अध्यक्षता प्रावि छोटी योगीवीर की प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनीता कुमारी व संचालन संकुल समन्वयक सह मवि जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र कर रहे थे. विद्यालय से विदाई पर चंदन कुमार ने विद्यालय में विगत वर्षों में बिताये अपने पलों और विद्यालय परिवार से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया. उन्होंने कहा कि एक तरफ यहां के बच्चों को छोड़ कर जाने का मलाल है, तो नयी जगह कार्य करने का उत्साह है. आशुतोष चंद्र मिश्र ने कहा कि शिक्षक चंदन कुमार ने अपने बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों से प्रखंड में एक उदाहरण बनाया है, निश्चित रूप से अपनी नयी कर्मभूमि पर भी अपने कार्यों से एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान देंगे. समारोह में बीडीओ अरविंद कुमार, प्रधानाध्यापक मुकेश भारती, सुबोध कुमार शर्मा, शैलेंद्र कुमार, श्रवण रजक, आदित्य सेन, कुमारी पिंकू, परेश कुमार, सबा करीम, नीलम कुमारी, सोनाली चिंकी, असित कुमार, गोविंद कुमार, सुशील कुमार सहित गांव के अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.
शिक्षिका के घर का ताला तोड़ लाखों के जेवरात चोरी
शाहकुंड थाना के मकंदपुर मोड़ चौक निवासी शिक्षिका पामिता कुमारी के घर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात उड़ा लिया है. शिक्षिका ने कसवा खेरही गांव के लव शर्मा, मो शारुख, मो सज्जाद, मिथुन कुमार, राहुल कुमार सहित छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिक्षिका ने बताया है कि मैं मायके मुंगेर गयी थी. 20 जुलाई की रात 12 बजे मेरे ससुर भगवान यादव सामने के घर से बाहर निकले तो देखा कि मेरे घर से पांच नामजद और छह अज्ञात लोग चोरी कर बाहर आ रहे थे. ससुर ने चोरों से पूछताछ का प्रयास किया, तो उनलोगों ने गाली-गलौज कर चोरी का सामान ले पूरब दिशा की ओर फरार हो गये. शिक्षिका के घर से सोने-चांदी के आभूषण, 44 हजार नगद और घरेलू सामान की चोरी आलमीरा तोड़ कर ली गयी है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि मामले में जांच जारी है, कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है