24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news ट्रैक्टर के साइड देने के विवाद में गोलीबारी, एक जख्मी

ट्रैक्टर के साइड देने के विवाद में गोपालपुर थाना के नवटोलिया कांटीधार में गोलीबारी में अजय मंडल का पुत्र सहगाव मंडल(15) घायल है.

ट्रैक्टर के साइड देने के विवाद में गोपालपुर थाना के नवटोलिया कांटीधार में गोलीबारी में अजय मंडल का पुत्र सहगाव मंडल(15) घायल है. घटना रात के नौ बजे के बाद की है. पिता ने बताया कि मैं अपने घर में पूजा कर रहा था. बड़ा लड़का कांटीधार में ट्रैक्टर चला रहा था. मझला लड़का ट्रैक्टर पर बैठा था. दूसरी तरफ से गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर आ रहा था. ट्रैक्टर के साइड देने को ले विवाद हो गया. उसने मेरे पुत्र से कहा तुम अपने पिता को बुलाओ. पुत्र के फोन करने पर कांटी धार गया, तो तीनों लोग हथियार से लैस थे. हम हथियार से लैस देख वहां से भागने लगे. तीनों आरोपित गोली फायर करने लगे. लगभग 15 गोली फायर की. एक गोली मेरे पुत्र सहवाग के सीने को छूते हुए निकल गयी. जख्म गहरा नहीं है. जानकारी गोपालपुर थाना की पुलिस की दी गयी. गोपालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. पुत्र को इलाज के लिए गोपालपुर पीएचसी लेकर पहुंच रहे हैं.गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार कुछ भी बोलने से इंकार किया.

फर्जी सीआरपीएफ अफसर बन घूम रहा था मोबाइल चोर, धराया

श्रावणी मेले में मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोरअरविंद आश्रम के संचालकों की सतर्कता से पकड़ा गया. पकड़े गये युवक के पास सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट का फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है. जमुई के निमरगंज का कांवरिया राहुल कुमार अरविंद आश्रम में ठहरे थे. उनका मोबाइल आश्रम परिसर से चोरी हो गया था. आश्रम संचालकों ने सूचना दी कि चोर पकड़ा गया है और उसके पास से उनका मोबाइल बरामद हुआ है. पकड़े गये चोर की पहचान अंकित आनंद, गोपाल रोड, सुलतानगंज के रूप में हुई है. आश्रम संचालकों के अनुसार, कुछ दिनों पूर्व मोबाइल चोरी के बाद वह सतर्क थे. शनिवार को आरोपित एक बार फिर आश्रम पहुंचा. शक के आधार पर जांच में राहुल कुमार का मोबाइल उसके पास से बरामद हुआ. सूचना मिलने पर कांवरिया आश्रम पहुंच अपने मोबाइल की पहचान की. मोबाइल चोर को मोबाइल सहित सुलतानगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. कांवरिया राहुल कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आरोपित के पास सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट का फर्जी आईडी कार्ड मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है. आरोपित की तलाशी में कई अन्य दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, श्रम कार्ड और विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद हुआ हैं. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके पिता सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त हुए हैं. पुलिस संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel