24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. स्कूल से लौट रहे छात्र पर फायरिंग, दाहिने जांघ में लगी गोली

बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर में सोमवार को स्कूल से घर लौट रहे एक 16 वर्षीय छात्र पर बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया.

cबबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर में सोमवार को स्कूल से घर लौट रहे एक 16 वर्षीय छात्र पर बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने रामनगर काली मंदिर के पास छात्र पर गोली चला दी. गोली उसके जांघ में लगी. घायल छात्र की पहचान रामनगर निवासी अनिरुद्ध मोदी उर्फ कैलाश मोदी के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गयी है. वह कुतुबगंज सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है. आदित्य की मां ज्योति देवी ने बताया कि रोज की तरह उनका बेटा लगभग चार बजे स्कूल से अपने दोस्त मानव के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान काली मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने उस पर अचानक फायरिंग कर दी. गोली आदित्य के दाहिने जांघ में लगी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घायल छात्र को मायागंज अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है. दोस्त ने बताया की अपराधी बाइक पर सवार थे इसलिए वह उन्हें नहीं पहचान पाया. छात्र के दोस्त के मुताबिक अपराधीयों की उम्र तकरीबन 25 से 30 वर्ष होगी. परिजन ने बताया कि आदित्य पढ़ाई में अच्छा है. बीते दिन सोमवारी का व्रत भी रखा था. वहीं घटना के बाद घायल बच्चे की मां ने रोते हुए बताया कि उनका परिवार बेहद साधारण है. उनके चार बेटे हैं. आदित्य उनके सबसे बड़ा है. पिता फेरी का काम करता है. लेकिन हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उन्होंने इलाके में ब्राउन शुगर के बढ़ते प्रचलन और नशेड़ियों की गतिविधियों को इस वारदात की बड़ी वजह बताया. घायल छात्र के पिता कैलाश मोदी ने बताया कि काली मंदिर के पास रोजाना नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है. कई बार प्रशासन को शिकायत की गयी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. समाजसेवियों ने की कार्रवाई की मांग स्थानीय समाजसेवी शशि मोदी ने कहा कि कुतुबगंज से लेकर रामनगर और महादेव तालाब तक के इलाकों में आये दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. स्मैक और शराब की खुलेआम बिक्री होती है. उन्होंने कहा कि कुछ माह पहले उन पर भी जानलेवा हमला हुआ था, लेकिन पुलिस ने केवल खानापूर्ति की. उन्होंने बताया कि नशे की लत के कारण युवा बर्बाद हो रहे है. रंगदारी वसूली तक की घटनाएं सामने आ रही हैं. नशे की लत इस कदर बढ़ गया कि इसका सेवन करने के लिए इलाके में चोरी, छिनतई के अलावा छोटे बच्चों से रंगदारी मांगी जाती है. डर के कारण मोहल्ले के लोग इन आपराधिक प्रवृति वालों को कुछ नहीं कह सकते. ये लोग हमेशा हथियार से लेकर चलते हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बबरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel