गंगा का पानी तेजी से घोघा के निचले इलाकों में फैल रहा है. कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है. मंगलवार को बाढ़ के पानी से घोघा-प्रशस्तडीह मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया. आवागमन पूरी तरह ठप है. मार्ग पर चार से पांच फीट पानी का तेज बहाव होने लगा. प्रशस्तडीह का घोघा बाजार से संपर्क भंग हो गया है. प्रशस्तडीह मुखिया अतुल पांडे, तरूण पांडे, प्रणव पांडे, अभय पांडे ने बताया कि आवागमन के लिए नाव ही एक मात्र विकल्प है. सरकारी नाव की सीओ से मांग की जायेगी. घोघा के दिलदारपुर, इमादपुर के घर के चारों ओर पानी से फैल गया है. पुरानी आठगामा गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है.
बाढ़-कटाव से घर बचाने की कर रहे प्रार्थना
नवगछिया रंगर प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी गांव के लोग आंधी व बरसात में हाथ जोड़े भगवान से प्रार्थना करते हैं कि मेरा घर बच जाए. जहांगीरपुर बैसी में बाढ़ का पानी घर के पास पहुंच गया. अब कटाव का खतरा मंडराने लगा है. जहांगीरपुर बैसी को कटाव से बचाने के लिए फ्लड फाइटिंग का काम आरंभ कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार कटाव निरोधी कार्य नाम मात्र है. मो अस्फाक के घर के पीछे बाढ़ का पानी दीवार छू रहा है. गांव के लोग प्रार्थना कर रहे हैं तेज हवा के साथ बारिश न हो. घर के किनारे की मिट्टी कट कर नदी में बह जायेगी और घर नदी में समा जायेगा.ग्रामीण मो इश्तेखार फ्लड फाइटिंग कार्य और तेज करने की बात कह रहे हैं.गड्ढे में डूबने से बालक की मौत
शाहकुंड. जगरिया पंचायत के भट्टाचक गांव के बबलू सिंह का पुत्र हिमांशु कुमार (7) दोस्तों के साथ गांव के समीप पानी भरे गड्ढे में स्नान करने के क्रम में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. हिमांशु दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था. बालक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है