अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का वार्षिक सदस्यता अभियान 21 जुलाई से 16 अगस्त तक देशभर में चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को परिषद की भागलपुर इकाई ने मारवाड़ी कॉलेज परिसर में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान के तहत भागलपुर जिले में 50 हजार छात्रों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 30 प्रतिशत छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही 250 शिक्षकों को भी संगठन से जोड़ा जायेगा. कार्यक्रम में सदस्यता अभियान के तहत कॉलेजों में संपर्क अभियान चलाने की योजना बनी. वहीं परिषद के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे के आग्रह पर पांच सौ छात्र-छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में राज्य विश्वविद्यालय कार्य आयाम प्रमुख हैप्पी आनंद, जिला संयोजक सूर्य प्रताप दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि भारती, जिला सदस्यता अभियान प्रमुख अंकित आनंद, नगर मंत्री पीयूष भारती, सुमित सिंह, नगर सह मंत्री अभिषेक, पीयूष द्विवेदी, शिवम तिवारी, आशीष कुमार, अंकित कुमार, वैभव कुमार, सौरभ कुमार, खुशबू कुमारी, सोनी कुमारी, सत्यार्थ, नितेश कुमार, पीयूष कुमार, अंकित, आरती समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है