= गोपालपुर थाना के पंचगछिया की घटना= वृद्ध पिता के साथ ही संजय सिंह, उसकी पत्नी, पुत्र व पुत्री को किया जख्मी
= संजय सिंह ने अपने भाई को गाली देने का किया था विरोधप्रतिनिधि, नवगछिया(भागलपुर)
गोपालपुर थाना के पंचगछिया में गुरुवार की रात गाली-गलौज का विरोध करने पर एक ही परिवार के पांच लोगों को तलवार व खंती से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायलों में पंचगछिया निवासी सुनील प्रसाद सिंह (76), संजय सिंह (53), संजय सिंह की पत्नी सुलेखा देवी, संजय सिंह के पुत्र साजन कुमार सिंह और संजय सिंह की पुत्री कोमल कुमारी शामिल है. अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी घायलों का इलाज किया. इनमें सुनील सिंह, सुलेखा देवी और कोमल कुमारी को मायागंज रेफर कर दिया गया है.
जख्मी संजय सिंह ने बताया कि हम रोड पर से ठंडा खरीद कर घर आ रहे थे. पड़ोस के संजु कुमार, रूपण सिंह, गुनी सिंह मेरे छोटे भाई सुमन सिंह को गाली-गलौज करते हुए आ रहे थे. जबकि, सुमन अपनी पुत्री की मंगनी करने आठ दिन पूर्व पटना गया है. वे लोग पटना में ही हैं. गाली-गलौज का विरोध करने पर तीनों आरोपित अपने घर से तलवार व खंती निकाला और घर में घुस कर पत्नी, बच्चे व वृद्ध पिता को भी जख्मी कर दिया. संजय सिंह की पत्नी सुलेखा देवी के चारों अंगुली कट कर झूल गये हैं. कांधे पर भी जख्म है. कमर से ऊपर भी जख्म है. कोमल कुमारी ने बताया कि घर में मोबाइल देख रही थी. चार-पांच की संख्या में आरोपित घर में घुस कर सभी पर तलवार से हमला कर दिया. इस संबंध में गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है