23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news शिक्षक की पिटाई से पांच छात्राएं मूर्छित, अभिभावकों का स्कूल में हंगामा, तालाबंदी

सन्हौला मवि मड्डा में मंगलवार को एक शिक्षक ने पांच छात्राओं की पिटाई कर दी. पिटाई छात्राएं मूर्छित होकर विद्यालय परिसर में ही गिर पड़ीं.

सन्हौला मध्य विद्यालय मड्डा में मंगलवार को एक शिक्षक ने प्रार्थना सत्र के दौरान पांच छात्राओं की जम कर पिटाई कर दी. पिटाई इस बेरहमी से की गयी कि छात्राएं मूर्छित होकर विद्यालय परिसर में ही गिर पड़ीं. जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली, दर्जनों आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंच गये. छात्राओं ने घटना की पूरी जानकारी दी. उसके बाद अभिभावकों व आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में जम कर हंगामा शुरू कर दिया और आक्रोशित होकर स्कूल के सभी कमरे में ताला जड़ दिया. पूरे दिन विद्यालय परिसर में हंगामा से पढ़ाई बाधित रही. मूर्छित छात्रा जीनत परवीन, शबरा खातून, रुकेया खातून, अलतफा परवीन और अर्चना कुमारी को सन्हौला पीएचसी में भर्ती कराया गया. इससे पूर्व मूर्छित छात्राएं अपने अभिभावकों व प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचीं और बीडीओ व बीईओ को घटना की जानकारी देते हुए दोषी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की.

प्रार्थना के समय अचानक शिक्षक ने पीटना शुरू कर दियाछात्राओं ने बताया कि हमलोग जब तक स्कूल पहुंचे, प्रार्थना शुरू हो गयी थी. हमलोग भी कतार में खड़े होकर प्रार्थना करने लगे. उसी समय विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार साह आये और हमलोगों का बाल पकड़ कर बारी-बारी से पीठ पर मुक्का से अंधाधुंध मारने लगे. इसका विरोध करने पर और भी आक्रोशित होकर मारपीट करने लगे. कुछ शिक्षकों ने बीच-बचाव कर छात्राओं को छुड़ाया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी ने बताया कि घटना प्रार्थना के बाद की है बच्ची लोग लाइन में लगी थी कुछ देर के लिए हम क्लास चले गये, बाहर निकले तो बच्चियां बेहोश हो रही थीं. पूछने पर पता चला कि संजय सर इसके साथ मारपीट किये हैं. बच्चे को समझा भी सकते थे, वह तो हमको भी मारने के लिए तैयार थे.

इधर, आरोपित शिक्षक संजय साह का कहना है कि हमने किसी तरह की मारपीट नहीं की है. छात्राएं प्रार्थना सत्र में पीछे खड़ी थी जिसे मैंने आगे लाइन में लगने के लिए बोला. जब वो लोग आगे नहीं आयीं, मैंने सिर्फ डांट-फटकार की. स्कूल प्रधान इसी बात को राजनीतिक रूप देकर तूल दे रही हैं.

संजय साह के खिलाफ अभिभावकों ने की वरीय पदाधिकारियों से शिकायत

विद्यालय में लगातार हो रहे शिक्षक की मनमानी और मारपीट की घटना की शिकायत ग्रामीणों ने जिले के वरीय अधिकारियों से की है. ग्रामीण सरफराज आलम, मो मुस्तकीम, मो सत्तार, सुमित कुमार, मो इकबाल, बनारसी रजक, मो इरशाद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने लिखित शिकायत में अधिकारियों को बताया है कि मंगलवार को शिक्षक संजय साह द्वारा गांव की पांच छात्राओं को प्रार्थना सत्र में बेरहमी से पीटा. इसके पूर्व भी विद्यालय का शिक्षण माहौल को बिगाड़ते हुए महिला शिक्षिका के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया है. इस पर कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत बीडीओ शेखर सुमन ने बताया कि बच्चों को इस तरह बेरहमी से पीटना अपराध है. इसके पूर्व भी शिक्षक संजय साह पर निलंबन की कार्रवाई की गयी थी. आवेदन के आलोक में तत्काल बीईओ को जांच का निर्देश दिया गया है. यथोचित कार्रवाई की जायेगी.

विद्यालय में हमेशा विवादों में घिरे रहे हैं शिक्षक संजय

ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक संजय साह हमेशा विवादों से घिरे रहे हैं. इनके कार्य एवं स्वभाव से हमेशा विद्यालय का माहौल बिगड़ते रहता है. इसके पूर्व भी कई बार विद्यालय में ही शिक्षक योगदान, विद्यालय प्रभार एवं हंगामा में करवाने में इनकी प्रमुख भागीदारी बतायी गयी है. प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा इन्हें निलंबित भी किया गया. विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है. बावजूद ये कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel