मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ एसएसए शिवकुमार वर्मा ने मंगलवार को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी स्कूल बाढ़ से प्रभावित हैं, उनकी जानकारी संबंधित विद्यालय से टैग करते हुए तत्काल जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराये. कहा कि रिपोर्ट में लापरवाही बरतने पर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. कहा कि मुख्यालय से जो भी गाइडलाइंस बाढ़ प्रभावित विद्यालयों के लिए जारी किए गए हैं, उनका पालन सुनिश्चित किया जाए.
अबतक दो स्कूलों को किया गया टैगमिली जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित विभिन्न स्कूलों में अब तक सिर्फ दो विद्यालयों को टैग किया गया है, जबकि अन्य की रिपोर्ट लंबित है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस संकट की घड़ी में हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाएगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और वैकल्पिक व्यवस्था समय रहते की जा सके.
मध्य विद्यालय, दुधैला नारायणपुर
कन्या प्राथमिक विद्यालय, जोगसर (नगर निगम)उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, कहारपुर बिहपुर
प्राथमिक विद्यालय, टपुआपार रानी दियाराप्राथमिक विद्यालय, संत नगर रजंदीपुर (सबौर)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है