24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 29 को सैंडिस स्टेडियम में

जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 29 जुलाई से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित की जायेगी.

जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 29 जुलाई से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने कहा कि बालक अंडर-15 व बालक-बालिका वर्ग में अंडर-17 के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. सुबह नौ बजे से मैच शुरू होगा. बताया कि जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में स्कूल की विजेता रही टीम ही भाग लेंगे. जिन्होंने सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के पोर्टल पर निबंधन कराया है. बिना निबंधन कराये किसी भी विद्यालय को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा. अंडर-15 बालक वर्ग के खिलाड़ियों की जन्मतिथि एक जनवरी 2011 तथा अंडर- 17 बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के जन्म तिथि एक जनवरी 2009 के बाद होनी चाहिए. इसके पहले वाले जन्म प्रमाणपत्र के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा. प्रतियोगिता के समय निबंधित खिलाड़ियों का ऑनलाइन पोर्टल की हार्ड कॉपी, आधार कार्ड की छाया प्रति विद्यालय पहचान पत्र, जन्म प्रमाणपत्र पिछले वर्ष का अंक प्रमाणपत्र, योग्यता प्रमाणपत्र दस्तावेज पर विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा प्रति हस्ताक्षरित होना चाहिए. बिना विद्यालय पहचान पत्र समर्पित करने वाले खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा. किसी टीम के तीन खिलाड़ियों की उम्र या अन्य प्रमाणपत्र में गड़बड़ी पायी जाती है, तो पूरी टीम को प्रतियोगिता से बाहर से बाहर कर दिया जायेगा. साथ ही खेल में अनुशासनहीनता से संबंधित आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता की विजेता टीम ही प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता, जो 30 जुलाई को सैंडिस कंपाउंड में खेली जायेगी. उसमें भाग लेने के लिए क्वालीफाई करेंगी. अंडर-17 आयु वर्ग बालक एवं बालिका की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता चार अगस्त से बेगूसराय में एवं अंडर-15 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नालंदा में आयोजित की जायेगी. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता टीम 64वां राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel