27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. नवयुग विद्यालय का 81वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

नवयुग विद्यालय के प्रांगण में 81वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ रविवार को मनाया गया.

नवयुग विद्यालय के प्रांगण में 81वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ रविवार को मनाया गया. कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न हुआ. प्रथम सत्र की शुरुआत सत्यनारायण भगवान की पूजा से हुई, जिसमें विद्यालय परिवार ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया. इसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष कैलाश हमीरवासिया ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर सचिव दिनेश महेशेका, प्रशासनिक प्रमुख संध्या महेशेका, प्राचार्य कल्लोल चक्रवर्ती सहित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. बच्चों के बीच स्कूल प्रबंधन की ओर से मिठाई का वितरण किया गया. दूसरे सत्र में कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने हिंदी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. मुख्य अतिथि के रूप में आइएमए की अध्यक्ष डॉ रेखा झा, विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद रश्मि रंजन, ट्रस्टी सदस्य नीलम अग्रवाल तथा आंगन मान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही. इस अवसर पर सचिव दिनेश महेशेका ने विद्यालय की गौरवशाली यात्रा को याद करते हुए कहा कि “नवयुग विद्यालय की स्थापना स्वर्गीय मदनलाल द्वारा की गई थी. 80 वर्ष से अधिक समय की यह यात्रा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और समर्पण की मिसाल रही है. यहां के विद्यार्थी देश-विदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल और सिविल सेवा जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्रों में सफलता पा रहे हैं. हमें अपने शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों पर गर्व है, जो बच्चों के उज्जवल भविष्य को संवारने मे लगे हैं. आयोजन को लेकर स्कूल में उत्सवी माहौल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel