22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur में खुले चार और फ्यूज कॉल सेंटर खुले, बिजली से जुड़ी शिकायतों का होगा त्वरित निपटारा

भागलपुर में चार और फ्यूज सेंटर खुले.

शहरवासियों को बिजली से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अब और अधिक सुविधा मिलेगी. बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रख चार नये फ्यूज कॉल सेंटर की शुरुआत की है. इसके साथ ही शहर में फ्यूज कॉल सेंटर की कुल संख्या बढ़कर सात हो गयी है. बिजली विभाग के अधिकारी के अनुसार पहले से तीन फ्यूज कॉल सेंटर कार्यरत थे, लेकिन बढ़ती शिकायतों और क्षेत्रीय दबाव को देखते हुए चार और सेंटर शुरू करने का फैसला लिया गया.फ्यूज कॉल सेंटर का मुख्य उद्देश्य है कि तार टूटने, फेज बनने, ट्रिपिंग जैसी तकनीकी गड़बड़ियों पर शीघ्र कार्रवाई करना. पूर्व की स्थिति में सीमित सेंटर पर कई इलाकों की शिकायतें आने से निपटारे में देरी होती थी. अब हरेक इलाके के लिए समर्पित सेंटर होने से शिकायत दर्ज होते ही लाइन की टीम मौके पर पहुंच सकेगी. अधिकारियों के अनुसार नये सेंटर शुरू होने से न केवल कर्मचारियों पर दबाव कम होगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी. शिकायतों के समाधान में लगने वाला समय घटेगा.

यहां खुले नये फ्यूज कॉल सेंटर

तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन:

तिलकामांझी सेक्शन: 9031683587एरिया: रानी तालाब, इंजीनियरिंग कॉलेज, झुरखुरिया मोड़, ज्योति बिहार कॉलोनी, महंत स्थान, जीरोमाइल, बरारी, इंजीनिरिंग कॉलेज, हाउसिंग बोर्ड, संतनगर, रिफ्यूजी कॉलोनी, मायागंज, तिलकामांझी, हवाई अड्डा एरिया, गणेश चौक, हॉस्पिटल चौक व अन्यसंचालन स्थल : मायागंज पावर सब स्टेशन—नॉर्थ सेक्शन: 9031683593एरिया: बड़ी खंजरपुर, छोटी खंजरपुर, एसएम कॉलेज रोड, कोयला घाट, आदमपुर चौक, घंटाघर, मशाकचक, एमजी पथ, मानिक सरकार, कचहरी चौक, समाहरणालय एरिया, सर्किट हाउस एरिया व अन्यसंचालन स्थल : मेडिकल कॉलेज पावर सब स्टेशन—

मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन मिरजानहाट सेक्शन : 9031683585एरिया: भोलानाथ पुल से शीतला स्थान चौक, शीतलास्थान चौक से गुड़हट्टा चौक, शीतलास्थान चौक से बौंसी रेल पुल संख्या-2 तक, शीतला स्था चौक से मिरजानहाट, मोहद्दीनगर व बबरगंज तक, गुड़हट्टा चौक से काजीचक, काजीचक से बाल्टी कारखाना चौक, बाल्टीकारखाना चौक से अलीगंज,, गुड़हट्टा चौक से बाल्टीकारखाना चौक, गुड़हट्टा चौक से मोजाहिदपुर, मोजाहिदपुर पूरब टोला से रेलवे कॉलोनी, मोजाहिदपुर पश्चिम टोला से रेलवे 6 नंबर गेट व अन्यसंचालन स्थल : मोजाहिदपुर बिजली ऑफिस

—नयाबाजार सेक्शन : 9031683586एरिया: घंटाघर से मशाकचक, खलीफाबाग से खरमनचक, दीपनगर से लाजपत पार्क, लाजपत पार्क से शंकर टाॅकिज घाट रोड, लाजपत पार्क से नयाबाजार चौक, बूढ़ानाथ से घाट रोड, नयाबाजार से कोतवाली चौक व अन्यसंचालन स्थल: मोजाहिदपुर बिजली ऑफिस

—पूर्व संचालित फ्यूज कॉल सेंटर: 9264437084संचालन स्थल : मोजाहिदपुर बिजली ऑफिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel