प्रतिनिधि, सुलतानगंज
थाना क्षेत्र में चोरी और घरेलू हिंसा से जुड़े चार अलग-अलग मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहली घटना में एक पुत्र द्वारा अपने ही पिता की पिटाई कर घायल कर देने का मामला सामने आया है. पीड़ित पिता ने बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी घटना में मध्य विद्यालय, मसदी पश्चिम के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने स्कूल से लैपटॉप एवं मोबाइल चोरी होने की सूचना दी है. उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. तीसरी घटना में नवादा की एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि किसी अज्ञात ने उसका बैग और मोबाइल चोरी कर लिया. चौथे मामले में एक कांवर दुकानदार ने अपनी बाइक चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने चारों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर ली है. घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के आधार पर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है