– शहर में 16 में से सिर्फ सात ही ट्रैफिक सिग्नल ही चल रहे हैंललित किशोर मिश्र, भागलपुरस्मार्ट सिटी की ट्रैफिक व्यवस्था भी गजब है. शहर में 16 जगहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल लगे हैं, इनमें सिर्फ सात चल रहे हैं. यहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान भी कट रहे हैं, लेकिन सिर्फ दोपहिया वाहनों के. तीन व चारपहिया वाहन वाले किसी भी तरह का उल्लंघन करे उनका चालान कट ही नहीं रहा है. इन ट्रैफिक सिग्नल पर तीन व चार पहिया वाहनों के चालान काटने की व्यवस्था करने के लिए पांच बार पत्र लिखा गया है. यह पत्र स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा ट्रैफिक डीएसपी को लिखा गया है. लेकिन अभी तक इसपर कुछ नहीं हुआ है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा ट्रैफिक की सभी व्यवस्था यातायात पुलिस को हैंड ओवर कर दिया गया है. अब स्मार्ट सिटी सिर्फ मेंटेनेंस का काम देख रही है.
जहां चालू भी नहीं है ट्रैफिक सिंग्नल वहां भी कट रहा चालान
शहर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चयनित एजेंसी के द्वारा कोतवाली चौक, घुरनपीर बाबा चौक, कचहरी चौक, घंटाघर चौक, गुमटी नंबर तीन, तातारपुर चौक,स्टेशन चौक, गुड़हट्टा चौक, अलीगंज,चंपापुल, शीतला स्थान, खलीफाबाग, कोयला डिपो, आदमपुर, तिलकामांझी व जीरोमाइल चौक है. इसमें से कोतवाली चौक, तातारपुर चौक, गुरहट्ठा चौक, अलीगंज, चंपापुल, तिलकामांझी व जीरोमाइल चौक पर ट्रैफिक सिंग्नल चालू है. लेकिन अभी जहां चालू नहीं है वहां पर भी लगे कैमरे से चालान कट रहे हैं.
कोट
– स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर 16 16 जगहों पर ट्रैफिक सिंग्नल लगाये गये हैं. 1844 कैमरे लगाये गये हैं. जिसमें से 18 सौ कैमरा चालू है. ट्रैफिक व्यवस्था के सारे फंक्शन ट्रैफिक पुलिस को हैंडओवर कर दिया गया है. अब यह ट्रैफिक पुलिस पर निर्भर करता है कि वह कब से तीन व चारपहिया वाहनों के चालान काटते हैं.पंकज कुमार, पीआरओ, स्मार्ट सिटी लिमिटेड भागलपुर .- ट्रैफिक सिंग्नल काम कर रहा है, इसमें खराबी आती रहती है, उसे संबंधित एजेंसी ठीक करती है. तीन व चार परिया वाहनों से कैमरा के माध्यम से नहीं, अभी मैनुअल चालान काटा जा रहा है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश मिलते ही तीन व चार पहिया वाहनों का कैमरे से चालान कटना शुरू हो जायेगा.
आशीष कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी,भागलपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है