विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के अवसर पर सुलतानगंज से धांधी बेलारी तक कांवरियों और श्रद्धालुओं की सेवा में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल भागलपुर पश्चिम पूरी तत्परता से जुटी है. श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए विभाग की ओर से कई व्यवस्थाएं निशुल्क की गयी है.
शुद्ध और ठंडे पेयजल की व्यवस्था
स्नान और वस्त्र बदलने की सुविधा
कांवरियों के स्नान के लिए दो स्थानों पर ओवरहेड झरने लगाये गये हैं. वहीं, महिलाओं के लिए पांच स्थानों पर चेंजिंग रूम की विशेष व्यवस्था की गयी है.
शौचालय और यूरिनल की सुविधाशिकायत व सहायता के लिए यहां करें कॉल
मेला क्षेत्र में किसी भी तरह की शिकायत या सहायता के लिए पीएचईडी ने हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष का नंबर 8789390830 जारी किया गया है. विशेष परिस्थितियों में अधिकारीगण से सीधे संपर्क भी किया जा सकता है. इसके लिए कनीय अभियंता 8825192552, 9470035781, 7488020028, सहायक अभियंता का 7319833387, 9155547292 एवं कार्यपालक अभियंता का 8544428586 नंबर जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है