24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. एमिनिटी बिल्डिंग के लिए साल भर डिजाइन और डीपीआर में उलझा रहा विभाग, अब एजेंसी की खोज शुरू

कचहरी परिसर में एमिनिटी बिल्डिंग के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू.

– कोर्ट परिसर में बनेगा जी प्लस फोर बल्डिंग, 13 अगस्त को खुलेगी निविदा

भवन निर्माण विभाग अक्सर अपने कारनामे से सुर्खियों में रहता है. इस बार भी एक प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में है. कोर्ट परिसर में एमिनिटी बिल्डिंग बनना है. इसके निर्माण की प्रक्रिया साल भर पहले शुरू हुई थी, लेकिन अब तक निर्माण एजेंसी चयनित नहीं हो सकी है. तत्कालीन कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिंह के कार्यकाल में डिजाइन बनवाना शुरू हुआ था. डिजाइन और डीपीआर तैयार करने में लगभग एक साल लग गया. अब जाकर विभाग ने निविदा जारी कर एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू की है लेकिन, एजेंसी चयनित करने से लेकर बिल्डिंग बनने मेंअभी और एक साल लगेगा. 13 अगस्त को निविदा खुलेगी. क्योंकि, भवन निर्माण विभाग ने खुद ही बिल्डिंग बनाकर तैयार करने के लिए साल भर का समय निर्धारित किया है. इधर, लंबे विलंब से कार्यों में आवश्यक सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. इस देरी पर कार्यपालक अभियंता राकेश रंजन से बात करने की कोशिश की गयी, तो उनकी ओर से फोन रिसीव नहीं किया गया.

6.49 करोड़ से बनेगा बिल्डिंग

एमिनिटी बिल्डिंग के निर्माण पर 6.49 करोड़ खर्च होंगे. 13 अगस्त को निविदा खोलकर एजेंसी चयनित की जायेगी. चयनित एजेंसी के लिए साल भर में बिल्डिंग तैयार करना अनिवार्य होगा.

जी प्लस फोर बनेगा बिल्डिंग, आरामदायक और सुविधाजनक मिलेगा वातावरण

एमिनिटी बिल्डिंग का मतलब है एक ऐसी इमारत जो विभिन्न प्रकार की सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करेगी. इमारत में सोफा, कुर्सियां, टेबल लगी रहेगी. मनोरंजन का साधन रहेगा. कुल मिला कर एमिनिटी बिल्डिंग का उद्देश्य आरामदायक और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करना है, जहां दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel