– गंगा में जलस्तर बढ़ने से शहर के निकटवर्ती मोहल्ले में बढ़ी परेशानी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
एक बार फिर गंगा में जलस्तर बढ़ने से शहर के निकटवर्ती मोहल्ले में परेशानी बढ़ गयी. सोमवार को दीपनगर घाट स्थित पार्षद भवन में पानी घुस गया. झुग्गी-बस्ती में इतना पानी बढ़ गया कि यहां के लोगों को अपना ठिकाना बदलना पड़ा. अधिकतर लोग दीपनगर चौक व आसपास के क्षेत्र में चले गये.पार्षद प्रतिनिधि मनोज गुप्ता ने बताया कि इसे लेकर पहले ही जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. स्थायी व्यवस्था नहीं की जा रही है. यहां के पीड़ित के लिए राहत सामग्री का वितरण हो और अन्य संसाधन भी मिले. दरअसल झुग्गी-बस्ती में 100 परिवार रहते हैं. वहीं समीपवर्ती शंकरपुर दियारा क्षेत्र के लोगों ने हवाई अड्डा में अपना ठिकाना बना लिया है. यहां मवेशियों के साथ अपना तंबू गाड़ लिया है. शहर के लोगों को गंगा के पानी से नाले के रास्ते जहरीले जीव-जंतु का भय बढ़ गया है. इसके अलावा सड़ांध चारों तरफ फैल रही है. इसी बीच स्थानीय लोगों को रहना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है