22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news वज्रपात से युवती की मौत, तीन महिला मजदूर जख्मी

वज्रपात की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन महिला मजदूर गंभीर रूप से जख्मी है.

सन्हौला छोटी महेशपुर गांव से पूरब बहियार में सोमवार की शाम धान रोपनी के दौरान अचानक वज्रपात की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन महिला मजदूर गंभीर रूप से जख्मी है. मृतका की पहचान छोटी महेशपुर गांव के क्रांति कुमार (23) पिता नंदलाल महतो के रूप में हुई. जख्मी में छोटी महेशपुर के बिंदेश्वरी महतो की बेटी सरस्वती कुमार (17), महेशपुर के सुरेंदर दास की पत्नी मीना देवी (50) व योगेंद्र दास की पत्नी पिंकी देवी (35) शामिल है. सभी जख्मी का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया दोपहर दो बजे मूसलधार बारिश के समय महेशपुर बहियार में ठनका गिरा. उस समय क्रांति अपने खेत पर महिलाओं से रोपनी करवा रही थी. जिस समय ठनका गिरा वहां मौजूद क्रांति सहित चार महिलाएं थी. सभी खेत में गिर पड़ी. आस पास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन क्रांति को उठा कर सन्हौला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल तीनों महिलाएं इलाज के बाद खतरे से बाहर है. घटना की सूचना मिलते ही सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार सन्हौला अस्पताल पहुंचे और शव को जब्त कर थाना ले गये. थानाध्यक्ष ने बताया आवश्यक प्रकिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता ने बताया क्रांति पांच भाई-बहनो में सबसे छोटी और होनहार थी. अभी वह स्नातक के साथ नर्स की तैयारी कर रही थी. उससे परिवार को काफी उम्मीद थी. घटना के बाद पंचायत की मुखिया गीता देवी, पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार व पूर्व जीप सदस्य संजीत सुमन ने मृतक व घायलों के परिजनों को सांत्वना दे किसानों से अपील की है कि बारिश व ठनका के वक्त किसान अपने मजदूरों से साथ काम छोड़ सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel