23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री के रोड शो में भी भागलपुर पुलिस झपटमारों पर नहीं लगा सकी लगाम, जदयू नेत्री के गले से चेन छीना

बिहार के भागलपुर में सीएम नीतीश कुमार के रोड शो में झपटमार सक्रिय रहे.

बिहार में झपटमारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी पटना व भागलपुर समेत कई शहरों में लोग इन झपटमारों के आतंक से परेशान हैं. भागलपुर में आए दिन इससे जुड़ी घटनाएं सामने आती रही हैं. पुलिस के पास चेन झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं. वहीं इन झपटमारों के बेखौफ होने का उदाहरण तब सामने आया जब मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो में भी ये झपटमार सक्रिय रहे.

सीएम के रोड शो के दौरान झपटमार सक्रिय, महिला को बनाया निशाना

भागलपुर पुलिस सीएम के आगमन को लेकर अपनी पिछले कई दिनों से तैयारी कर रही थी. लेकिन इन झपटमारों ने भागलपुर पुलिस को भी ऐन मौके पर ठेंगा दिखाया और एक महिला कार्यकर्ता की चेन रोड शो के दौरान ही छीन ली. तिलकामांझी थाना में पीड़िता ने अपनी शिकायत दर्ज करायी है.

ALSO READ: Bihar Weather : बिहार में पांच दिनों तक हीट वेव के साथ प्रचंड गर्मी, 42 के पार गया पारा

भागलपुर में चेन झपटमारों का आतंक नहीं थम रहा

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज में 26 अप्रैल 2024 को भागलपुर में भी मतदान है. एनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल के पक्ष में दिग्गज नेताओं की जनसभा और रोड शो आदि लगातार जारी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोड शो करने मंगलवार को भागलपुर शहर पहुंचे. उनके रोड शो को लेकर प्रशासन ने कड़ी तैयारी की थी. लेकिन पुलिस का खौफ इन झपटमारों को बिल्कुल नहीं रहा. यूं तो आम दिनों में भी ये झपटमार बीच शहर में भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी लोगों को अपना शिकार बनाते रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के रोड शो में भी ये बेखौफ रहेंगे, ये लोगों के लिए कल्पना से परे था. अब इसकी चर्चा लोग आपस में करते दिख रहे हैं और झपटमारों के आतंक व भागलपुर पुलिस से इनके बेखौफ होने की चर्चा है.

रोड शो के दौरान महिला के गले से काटा सोने का चेन

मंगलवार को मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान झपटमारी की घटना घटी है. जैसे ही सीएम का काफिला तिलकामांझी चौक पर पहुंचा, उसी वक्त भीड़ का फायदा उठाकर किसी शातिर झपटमार ने एक महिला के गले से सोने का चेन काट लिया. महिला को इस बात का एहसास हुआ तो वो इधर-उधर झांकने लगी लेकिन तबतक झपटमार भाग चुका था. महिला छोटी खंजरपुर की रहने वाली राज कुमारी थी. मिल रही जानकारी के अनुसार, महिला जदयू की कार्यकर्ता बतायी जा रही हैं. वहीं घटना के बाद वह सीधे तिलकामांझी थाना पहुंची. जहां उसने मामले को लेकर आवेदन दिया है. इधर पुलिस ने जांच करने के बाद केस दर्ज करने की बात कह कर महिला को वापस भेज दिया. हालांकि इस घटना ने साफ कर दिया है कि भागलपुर शहर में चेन झपटमार अब पुलिस से पूरी तरह बेखौफ हो चुके हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel