Bihar, वरीय संवाददाता, भागलपुर: बिहार के कुछ शहरों से चंडीगढ़, लखनऊ, दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा के लिए बस सेवा शुरू हो सकती है. बिहार पथ परिवहन निगम इस दिशा में बातचीत शुरू कर चुका है. किन- किन जिलों के बसों का परिचालन होगा, यह डिवीजन स्तर से तय होना है. विभिन्न राज्यों के संबंधित अधिकारियों से बातचीत के लिए सरकार की ओर से परिवहन सचिव ने पटना मुख्यालय के मुख्य प्रशासक सुभाष नारायण व भागलपुर पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य को भेजा है. दोनों पदाधिकारी मंगलवार को पंजाब व हरियाणा सरकार के ट्रांसपोर्ट सचिव के साथ बैठक की और बस चलाने की योजना की जानकारी दी.
कब से शुरू होगा
दोनों पदाधिकारी के बिहार लौटने के बाद दौरे की सारी जानकारी परिवहन सचिव को सौंपा जायेगा. पथ परिवहन निगम भागलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बताया कि मंगलवार को पंजाब व हरियाणा के ट्रांसपोर्ट सचिव से वार्ता सफल रही. दो से तीन दिनों में लखनऊ, दिल्ली व राजस्थान के ट्रांसपोर्ट सचिव से वार्ता होनी है. इसके बाद इन राज्यों के साथ बस परिचालन को लेकर समझौता होगा. समझौता प्रक्रिया होने के बाद बस परिचालन को लेकर कार्य शुरू हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, मेघगर्जन-ठनका को लेकर IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
इन राज्यों में काम करने गये बिहार के लोगों के लिए शुरू की जा रही है बस सेवा
इन पांच राज्यों में काम करने गये बिहार के लोगों के लिए यह बस सेवा शुरू की जा रही है. खास कर पर्व-त्योहारों के मौके पर ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने पर भारी परेशानी होती है. आम दिनों में भी रेल में आरक्षित टिकट मिलने में भी परेशानी होती है. जाहिर है बस सेवा शुरू होने के बाद दूर-दराज में रह रहे राज्य के लोगों को फायदा होगा.
इसे भी पढ़ें: पटना में डबल डेकर का पैनल गिरा, ई- रिक्शा के ड्राइवर को लगी चोट, एक विद्यार्थी घायल