23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News: अब 9 मई तक चलेगी भागलपुर से देवघर तक स्पेशल ट्रेन, देखें गाड़ी नंबर और रूट

Good News: भागलपुर से देवघर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की अवधि को अब 9 मई 2025 तक बढ़ा दिया गया है. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Good News: भागलपुर से देवघर के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन की अवधि को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 9 मई 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है. यह ट्रेन पहले 12 से 19 अप्रैल तक चलाई गई थी. यात्रियों की मांग को देखते हुए पहले 25 अप्रैल तक, फिर 2 मई तक बढ़ाया गया. अब इस ट्रेन सेवा को एक बार फिर विस्तार देते हुए 9 मई तक चलाने का निर्णय लिया गया है.

गाड़ी नंबर और रूट

इस स्पेशल ट्रेन नंबर 03147 और 03148 है. ट्रेन नंबर 03147 देवघर से सुबह 11:30 बजे खुलती है और दोपहर 2:50 बजे भागलपुर पहुंचती है. इस दौरान यह ट्रेन चांदन में 11:45 बजे, कटोरिया में 12:01 बजे, खरजौसा में 12:13 बजे, बांका में 12:40 बजे, मुरहारा में 12:52 बजे, बाराहाट में 01:13 बजे, धौनी में 01:36 बजे और टेकानी में 01:57 रूकती है.

वापसी में ट्रेन नंबर 03148 भागलपुर से दोपहर 3:30 बजे रवाना होती है और 03:52 बजे टेकानी, 04:25 बजे धौनी, 04:46 बजे बाराहाट, 05:08 बजे मुरहारा, और 05:40 बजे बांका होते हुए शाम 7:30 बजे देवघर पहुंचती है. रेलवे के इस फैसले से श्रद्धालु यात्रियों और आम यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह ट्रेन झारखंड और बिहार के बीच यात्री यातायात को सहज बनाने में अहम भूमिका निभा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: अनंत सिंह हुए रिहा, MP- MLA कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनाया निर्णय, खिलाफ में नहीं मिला कोई सबूत

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel