बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर में शुक्रवार को बाल रंग यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष नाट्य गोपी गवईया बाघा बजईया का मंचन किया जायेगा. इस लोकनाट्य की संगीत परिकल्पना एवं निर्देशन रंगकर्मी अभिषेक राज द्वारा किया गया है. यह नाट्य प्रस्तुति किलकारी बिहार बाल भवन पटना की रंगमंच इकाई द्वारा तैयार की गयी है. इसमें प्रशिक्षित बाल कलाकारों ने अपने अनुभवी मार्गदर्शकों के सहयोग से रंगमंच पर लोककला, सामाजिक सरोकार और नैतिक मूल्यों को सजीव करने का प्रयास किया है. गोपी गवईया बाघा बजईया नाटक के माध्यम से बच्चे प्रेम, एकता व सहयोग जैसे मानवीय मूल्यों को संवाद, संगीत और अभिनय के जरिये जीवंतता से प्रस्तुति होगी. बाल रंग यात्रा की यह शृंखला किलकारी राज्य मुख्यालय पटना से आरंभ होकर मुजफ्फरपुर, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया होते हुए पुनः पटना लौटेगी. इस क्रम में शुक्रवार को भागलपुर किलकारी में यात्रा पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है