22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मुस्लिम इंटर स्कूल के सचिव जावेद खान सहित शासी निकाय बर्खास्त

मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमइसी) की आमसभा में इंटर लेवल मुस्लिम हाइस्कूल के शासी निकाय के सचिव पद से मोहम्मद जावेद खान सहित शासी निकाय को बर्खास्त कर दिया गया है

भागलपुर मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमइसी) की आमसभा में इंटर लेवल मुस्लिम हाइस्कूल के शासी निकाय के सचिव पद से मोहम्मद जावेद खान सहित शासी निकाय को बर्खास्त कर दिया गया है. एमइसी के महासचिव हारिस फरीद अहमद खान ने बताया कि तत्काल प्रभाव से शासी निकाय को भी भंग किया गया है. महासचिव को अधिकार दिया गया है कि शीघ्र ही नयी शासी निकाय का गठन किया जाये. साथ ही संबंधित विभाग को भी इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से भेजी जा रही है. स्कूल के खाता को भी फ्रिज कराने की प्रक्रिया की जा रही है. आमसभा में 53 में 43 उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति व एक मत से निर्णय लिया है. बैठक की अध्यक्षता एमइसी के अध्यक्ष डॉ मजहर अख्तर शकील ने किया. जबकि संयुक्त सचिव आरिफ अली ने पिछले बैठक में लिये निर्णय को पढ़कर सदन को सुनाया. इससे पहले रविवार को इंटर लेवल मुस्लिम हाइस्कूल कैंपस में एमइसी की आमसभा के स्थल को लेकर हंगामा हुआ. करीब एक घंटे एमइसी के अधिकारियों व स्कूल सचिव के बीच बहसबाजी हुई. मौके से पहुंची तातारपुर थाना की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस सुरक्षा के बीच एक तरफ स्कूल में मिलादुन्नवी कार्यक्रम व दूसरी तरफ एमइसी की आमसभा हुई. बैठक में उपाध्यक्ष सैयद अफजल अहमद, संयुक्त सचिव मुफ्ती मोहम्मद इलियास, अयाज हबीब, मोहम्मद इकबाल अहमद आदि मौजूद थे. वोटर लिस्ट से स्कूल के सचिव व पूर्व अध्यक्ष का हटाया जायेगा नाम महासचिव हारिस फरीद अहमद खान ने बताया कि मो जावेद खान की सदस्यता की समाप्ति के साथ एमइसी के वोटर लिस्ट से नाम को हटाने पर भी फैसला लिया गया है. पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर मो इस्लाम का भी नाम वोटर लिस्ट से हटाने का निर्णय लिया गया है. चुनाव कराने के लिए एमइसी की समय अवधि एक साल बढ़ाकर 30 जून 2026 किया गया है. इस अवधि में एमइसी चुनाव कराने की प्रक्रिया की जा सकें. महासचिव ने बताया कि लगातार मो जावेद खान एमइसी के खिलाफ जाकर काम कर रहे थे. आमसभा को रोकने के लिए एक साजिश के तहत एमइसी के हॉल पर कब्जा जमा कर अपना कार्यक्रम गुपचुप तरीके से आयोजित की. इसकी जानकारी किसी सदस्य व अधिकारियों को नहीं दी गयी. जबकि महासचिव द्वारा दो अप्रैल को ही आमसभा बुलाने को लेकर एजेंडा जारी किया गया था. सभी सदस्यों को इसके बारे सूचना दी गयी थी. साथ उन सभी को एजेंडा भी भेजा गया था. रजिस्टर पर भी सदस्यों ने एजेंडा को लेकर हस्ताक्षर किया है. बताया कि इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाइस्कूल में शासी निकाय का पुन: गठन करते हुए अधिसूचना फरवरी में ही जारी कर दी गयी थी. सर्वसम्मति से आमसभा में सभी सदस्यों द्वारा एक मत से संपुष्टि की गयी. महासचिव ने पुलिस के समय पर आने के लिए एमइसी के अधिकारियों की तरफ से पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel