24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.टीएमबीयू में स्नातक व पीजी की परीक्षा लंबित, सत्र नियमित करने में फिर पीछे

टीएमबीयू सत्र नियमित करने में फिर पीछे हो गया है. स्नातक व पीजी की परीक्षा लंबित है. बताया जा रहा है कि यूजी सत्र 2023-27 सेमेस्टर तीन की परीक्षा 28 से शुरू होगी

भागलपुर टीएमबीयू सत्र नियमित करने में फिर पीछे हो गया है. स्नातक व पीजी की परीक्षा लंबित है. बताया जा रहा है कि यूजी सत्र 2023-27 सेमेस्टर तीन की परीक्षा 28 से शुरू होगी. जबकि विवि से पूर्व में जारी कैलेंडर के अनुसार स्नातक सेमेस्टर चार की परीक्षा हो जानी थी. इसी तरह पीजी सत्र 2023-25 सेमेस्टर तीन परीक्षा हो चुकी है. रिजल्ट का इंतजार है. इसी सत्र के सेमेस्टर चार की परीक्षा हो जानी चाहिए. हालांकि, विवि के परीक्षा नियंत्रक का दावा है कि जल्द ही लंबित परीक्षा लेकर सत्र नियमित करने में संभव प्रयास किया जायेगा.

जनवरी में होनी थी सेमेस्टर चार की परीक्षा

विवि के एक पूर्व अधिकारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि जनवरी में ही स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर चार की परीक्षा होनी थी, लेकिन अभी सेमेस्टर तीन की ही परीक्षा शुरू होने जा रही है. ऐसे में सात से आठ माह परीक्षा विलंब से चल रहा है. यही हाल पीजी सत्र 2023-25 सेमेस्टर चार के परीक्षा का भी है.

स्नातक पार्ट टू के छात्रों को नहीं मिला अंकपत्र

विवि में ओल्ड कोर्स स्नातक सत्र 2021-2024 पार्ट टू का रिजल्ट आने से एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन आर्ट्स संकाय के छात्रों को अबतक अंकपत्र नहीं दिया गया है. यही हाल स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट टू का भी है. केवल आर्ट्स के छात्रों को अंकपत्र नहीं दिया गया है. जबकि साइंस व कॉमर्स के छात्रों को अंकपत्र मिल चुका है. आर्ट्स के छात्र-छात्राएं अंकपत्र को लेकर विवि का बार-बार चक्कर लगा रहे हैं.

पीजी के रिजल्ट के लिए छात्रों को करना होगा इंतजार

टीएमबीयू में पीजी सेमेस्टर तीन व सत्र 2024-26 सेमेस्टर वन की परीक्षा होने से एक माह से ज्यादा समय बीत चुका है. विवि सूत्रों के अनुसार पीजी सत्र 2023-25 सेमेस्टर तीन का अबतक दस विभागों ने ही मार्क्स फाइल भेजा है. जबकि 20 से अधिक पीजी विभागों ने मार्क्स फाइल विवि को नहीं भेजा है. यही हाल पीजी सेमेस्टर वन का भी है. अबतक पांच विभागों ने ही मार्क्स फाइल विवि को उपलब्ध कराया है. शेष विभाग से विवि को मार्क्स फाइल नहीं भेजा गया है.

प्रोविजनल के लिए विद्यार्थी परेशान

विवि के परीक्षा विभाग का छोटा व बड़ा प्रिंटर करीब 15 दिनों से खराब है. ऐसे में अंकपत्र व प्रोविजनल नहीं निकल पा रहा है. वहीं इसके लिए छात्र-छात्राएं विवि का चक्कर लगा रहे हैं. विभाग से बताया गया कि प्रिंटर खराब रहने से परेशानी आ रही है. उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि मामले को लेकर संबंधित अधिकारी के समक्ष फाइल बढ़ायी गयी है. कहा कि छात्रों का अत्यधिक दबाव है. प्रिंटर की व्यवस्था करायी जाये.

कोट –

विवि में पिछले साल बाढ़ आने के कारण करीब दो माह तक परीक्षा विभाग का कामकाज बाधित रहा. साथ ही विवि के कई कॉलेजों में इंटर परीक्षा का सेंटर बनाया गया था. ऐसे में समय से परीक्षा नहीं हो सकी है. इस कारण से यूजी की परीक्षा लंबित है. सत्र नियमित हो इसके लिए इसी साल परीक्षा ली जायेगी.

– डॉ कृष्ण कुमार, परीक्षा नियंत्रक, टीएमबीयू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel