टीएमबीयू में स्नातक के ओल्ड काेर्स के पार्ट टू की सब्सिडियरी परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया है. परीक्षा नियंत्रक डाॅ कृष्ण कुमार ने बताया कि परीक्षा सात अगस्त से शुरू हाेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दाेपहर एक बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दाेपहर दाे से शाम पांच बजे तक हाेगी. परीक्षा केंद्रों की सूची पूर्व में जारी की गयी है. सात अगस्त को पहली पाली में आर्ट्स के लिए आरबी हिंदी व दूसरी पाली में साइंस, कॉमर्स और बायोटेक के लिए अरबी व हिंदी की परीक्षा होगी. आठ को पहली पाली में सोशियोलॉजी व दूसरी पाली में आर्ट्स, साइंस और बायोटेक के लिए गणित, 11 को पहली पाली में आर्ट्स के लिए भाषा एवं साहित्य व दूसरी पाली में एआईएच, मनी एंड बैंकिंग और केमिस्ट्री, 12 को पहली पाली में साइंस और कॉमर्स व दूसरी पाली में आर्ट्स के लिए नॉन हिंदी, एमबी अल्टरनेटिव, 13 को पहली पाली में जूलॉजी, मनोविज्ञान, बीबीए के लिए ईडीपी व दूसरी पाली में होम साइंस, 14 को पहली पाली में अर्थशास्त्र, फिजिक्स व दूसरी पाली में संगीत, पीईडी, 18 को पहली पाली में पॉलिटिकल साइंस व दूसरी पाली में ग्रामीण अर्थशास्त्र, 19 को पहली पाली में इतिहास व दूसरी पाली में गांधी विचार और सांख्यिकी, 20 को पहली पाली में बॉटनी, बिजनेस एनवायरमेंट, भूगोल व दूसरी पाली में फिलॉसफी, 21 अगस्त को पहली पाली में आइआरपीएम की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी