बिहार कप 2025 में भाग लेने भागलपुर आ रहे इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र का शनिवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. अंग और रेशम की धरती भागलपुर आगमन पर उन्हें माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम को लेकर डॉ मिश्र को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर की ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी गयी. आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि बिहार कप 2025 के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और भागलपुर इसकी मेजबानी करेगा. इससे राज्य में बॉक्सिंग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य किया जायेगा. वहीं स्वागत समारोह में इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष, बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार, जिला अध्यक्ष सह ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के वाइस चेयरमैन नीरज कुमार, बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव सह आयोजन समिति के सचिव अभिषेक कुमार यादव, औरंगाबाद जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीत यादव, पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं भाजपा नेता रोहित पांडे, चंदन चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष चंद्रमा प्रसाद सहित कई समाजसेवी एवं गणमान्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है