वहीं, अभ्यर्थी कृष्ण बिहारी गर्ग ने कहा कि उनका शैक्षणिक प्रदर्शन सूचकांक 76 था. चार अंक इंटरव्यू के जुड़े, ताे कुल अंक 80 हाेना चाहिए था. जबकि एक अन्य चयनित अभ्यर्थी के बारे में गर्ग ने दावा किया कि उसका शैक्षणिक प्रदर्शन सूचकांक 65 ही था, तो इंटरव्यू में उसे पूरे 15 अंक दिया गया. गर्ग ने कहा कि अगर इंटरव्यू में 15 अंक दिया गया है, तो जांच का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है