बीपीएससी से चयनित प्रधान शिक्षकों को बीआरसी कार्यालय में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कुल 50 प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. नियुक्ति पत्र पाने वालों में कुल 36 पुरुष शिक्षक व 14 महिला शिक्षिका शामिल हैं. बीइओ ने बताया कि जगदीशपुर प्रखंड में रिक्त प्रधान शिक्षकों के कुल 54 पदों में 50 को नियुक्ति पत्र दिया गया है. सभी को 21 जुलाई से 26 जुलाई तक आवंटित विद्यालय में योगदान करना है. नियुक्ति पत्र पाकर चयनित शिक्षकों में उत्साह का माहौल है. प्रधान शिक्षक बने श्रवण रजक, चंदन कुमार, दिवाकर चौधरी, अमृता कुमारी सहित कई शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ और गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे.
नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
बिहपुर प्रखंड संसाधन केंद्र में एक विशेष आयोजन के तहत प्रखंड के 36 नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को आंशिक (अस्थायी) नियुक्ति पत्र, पदस्थापन आदेश व योगदान प्रपत्र रविवार को वितरित किये गये. सभी शिक्षक बीपीएससी परीक्षा के माध्यम से चयनित हुए हैं. बीइओ प्रमोद कुमार ने सभी चयनित शिक्षकों को उनके आवंटित विद्यालयों की सूची के साथ संबंधित दस्तावेज सौंपे. उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में यह नियुक्ति एक महत्वपूर्ण कदम है. सभी प्रधान शिक्षकों को अपने दायित्वों के प्रति सजग रहना होगा. नवचयनित शिक्षकों में अनुपम कुमारी, अंजनी कुमारी, अंजुर्रम बानो, सीमा कुमारी, चंद्रशेखर पोद्दार, अविनाश कुमार और राशिद हुसैन के चेहरे पर उत्साह व संतोष का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया. उन्होंने इसे अपने जीवन का गौरवपूर्ण क्षण बताया. बीईओ कार्यालय के लेखापाल अकलेश कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर रमेश कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि चंद्रभूषण व प्रकाश पासवान ने बताया कि सभी नवनियुक्त प्रधान शिक्षक सोमवार से अपने-अपने आवंटित विद्यालयों में योगदान देंगे.वित्तरहित शिक्षक काला बिल्ला लगा आज करेंगे विरोध
वित्तरहित शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर 23 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग में महाधरना देंगे. भागलपुर और बांका जिले के वित्तरहित शिक्षक और कर्मचारी शामिल होंगे. संघ के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी वित्तरहित कॉलेज में सोमवार को सभी शिक्षक और कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. इसके बाद पटना पहुंच कर महाधरना में भाग लेंगे. यह प्रदर्शन महासंघ की ओर से जारी मांग पत्र के समर्थन में किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है