23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: कोर्ट और पुलिस मुख्यालय के नजदीक मिली सैकड़ों शराब की बोतलें, कुछ दूर पर बैठते हैं एसपी, चुप्पी पर उठ रहे सवाल

Bihar: बिहार के भागलपुर में एसपी ऑफिस और कोर्ट परिसर के नजदीक शराब की सैकड़ों बोतल मिली है. जिस राज्य में शराबबंदी कानून लागू हो वहां के पुलिस मुख्यालय के नजदीक अगर शराब की बोतल बरामद होगी तो सवाल उठाना लाजमी है.

Bihar: बिहार में लागू शराबबंदी कानून की सख्ती पर सवाल खड़े करने वाली एक चौंकाने वाली तस्वीर नवगछिया से सामने आई है. यहां न्यायालय और पुलिस प्रशासन के मुख्यालय के समीप सैकड़ों शराब की खाली बोतलें मिली हैं. यह नजारा राज्य सरकार की तथाकथित ‘शराबबंदी’ की सच्चाई को उजागर करने के लिए काफी है. नवगछिया अनुमंडल के कोर्ट परिसर और एसपी, एसडीपीओ कार्यालय, मध्य निषेध सह उत्पाद थाना नवगछिया, लोक शिकायत कार्यालय, भवन निर्माण विभाग, पीएचडी विभाग, बीएमपी कार्यालय के समीप भारी मात्रा में विदेशी और देसी शराब की खाली बोतलें बिखरी मिलीं. यह जगह कोई आम इलाका नहीं बल्कि प्रशासन का अभेद्य किला माना जाता है, जहां जिले के सबसे बड़े अधिकारी बैठते हैं. सवाल यह उठता है कि जब कानून के रखवालों की नाक के नीचे ही शराब पी जा रही हो, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जाए?

Bhagalpur News 4
थाना में खाली बोतल लाया गया पुलिस

कौन कर रहा है शराब की खपत?

अदालत में न्याय की गूंज होनी चाहिए, वहीं शराब की बोतलों की खनक सुनाई दे रही है. जहां कानून को पालन कराने की शपथ लेने वाले अधिकारी बैठते हैं, वहीं शराबखोरी का गोरखधंधा फल-फूल रहा है. इन सैकड़ों बोतलों को देखकर साफ है कि यह कोई इक्का-दुक्का मामला नहीं, बल्कि एक संगठित धंधा है.

उठ रहे ऐसे सवाल

क्या प्रशासनिक अधिकारी ही इस शराब का सेवन कर रहे हैं?
क्या यहां अवैध रूप से शराब लाई जा रही है?
शराबबंदी कानून केवल आम जनता पर लागू है और अधिकारियों के लिए बेमानी?

7974Eb8E 007C 4Aa6 Adc1 06C7D6F5Ec39
पुलिस खाली बोतल को चुनते हुए

प्रशासन का मौन, जिम्मेदार कौन?

जब इस मामले पर नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और सारा दारोमदार एसपी प्रेरणा पर डाल दिया. वहीं, जब एसपी से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ का बहाना बनाकर संवाद से बचने का प्रयास किया. सवाल यह उठता है कि जब प्रशासन ही इस मामले में चुप्पी साधे बैठा है, तो न्याय की उम्मीद किससे की जाए?

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

शराबबंदी कानून पर सवालिया निशान

बिहार सरकार ने शराबबंदी कानून को राज्य में अपराध कम करने और समाज सुधार के उद्देश्य से लागू किया था. लेकिन इस घटना से यह साबित होता है कि यह कानून केवल कागजों तक सीमित रह गया है. प्रशासन और पुलिस विभाग की नाक के नीचे इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं, तो पूरे राज्य में क्या हाल होगा, इसकी कल्पना सहज ही की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें: मैहर में रुकेंगी बिहार से जाने वाली 5 जोड़ी ट्रेनें, इंडियन रेलवे का नवरात्रि गिफ्ट, देखें लिस्ट

मामले की निष्पक्ष जांच हो

यह प्रकरण सरकार और प्रशासन के लिए गंभीर चिंता का विषय है. नवगछिया प्रशासन को इस मामले की निष्पक्ष जांच कर यह स्पष्ट करना चाहिए कि इन शराब की बोतलों का सेवन किन लोगों ने किया? क्या इस शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने वालों में वे अधिकारी भी शामिल हैं, जो इसे लागू कराने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं?

जनता को जवाब चाहिए, क्योंकि कानून सबके लिए समान होना चाहिए. अगर यह शराबबंदी केवल आम लोगों पर लागू है और अधिकारी खुद कानून तोड़ रहे हैं, तो बिहार में इस कानून का कोई औचित्य नहीं बचता. नवगछिया की यह घटना शराबबंदी की असलियत को सामने लाने के लिए काफी है और सरकार को इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel