सुलतानगंज नगर परिषद वार्ड दो मिल्की मुहल्ले में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी है. मृतका की पहचान रोशनी खातून (30) के रूप में हुई है. आरोपित पति मो असलम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मो असलम और रोशनी खातून के बीच घरेलू विवाद में मारपीट की घटनाएं आम बात थी. मोहल्लेवालों का कहना है कि मो असलम नशा करता था. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. शनिवार रात पति-पत्नी में झगड़ा हुआ, जिसके बाद पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. कुछ लोगों ने आत्महत्या की आशंका जतायी, लेकिन फांसी लगाने की पुष्टि नहीं हो सकी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका की गोतनी ने स्थानीय थाना को सूचना दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम के साथ घटनास्थल की गहन जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका का पिता मो तस्लीम ख़ान (60), मुरयारी मोड़, कटोरिया, जिला बांका ने थाने में आवेदन देकर दावा किया है कि उनकी बेटी की हत्या दहेज के लिए की गयी है.
पिता का आरोप : बेटी की हत्या दामाद ने की है
मो तस्लीम ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी की शादी मो असलम से मुस्लिम रीति-रिवाज से की थी. शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी बेटी की हत्या उसी के पति ने की है. दामाद ने बेटी को प्रताड़ित कर हत्या कर दी है. पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. मृतका के दो छोटे बच्चे हैं, एक बेटा मो तनवीर (2.5 वर्ष) और एक बेटी अमिरु निशा (1.5 वर्ष) है. पिता ने बताया कि वह अपने नाती को अपने साथ रखते हैं. डीएसपी विधि-व्यवस्था ने घटनास्थल का दौरा कर जांच की और आरोपित से पूछताछ की है. पुलिस मृतका के पिता के बयान पर कार्रवाई कर छानबीन कर रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार
पुलिस का कहना है कि घटना की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी. अभी आरोपित पति से पूछताछ जारी है और मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है