22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news योग्य मतदाता का नाम छूट जाये, तो एक अगस्त से फाॅर्म छह भरें

शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र अपलोड करने वाला पहला जिला भागलपुर बना है.

शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र अपलोड करने वाला पहला जिला भागलपुर बना है. 24 जून से चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची सत्यापन के लिए गणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित है. बीएलओ द्वारा अपने सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण किया गया है. गणना प्रपत्र संग्रहण के बाद 34,200 मतदाता अनुपस्थित, 1,25,896 मतदाता अस्थायी रूप से स्थानांतरित, 61,597 मतदाता मृतक और 26,518 मतदाता पूर्व नामांकित पाये गये हैं. कुल दो लाख 48 हजार 291 मतदाता एएसडी कैटेगरी में पाये गये हैं. इनका दोबारा सत्यापन ग्राम स्तर, वार्ड स्तर, मतदान केंद्र व प्रखंड स्तर पर 23 जुलाई को पुनः कराया जा रहा है. अगर किन्ही योग्य मतदाता का नाम छूट गया है, तो वे जानकारी दे सकते हैं. वे एक अगस्त से फार्म छह भर कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं. साथ ही जिन मतदाताओं ने गणना प्रपत्र के साथ साक्ष्य के रूप में दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया है, वे अपना दस्तावेज अपने बीएलओ को जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें. जिले में कुल मतदाता 24,00,414 भागलपुर जिले के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2263 मतदान केंद्र हैं. मतदाताओं की संख्या 24 लाख 414 है. वर्ष 2003 की मतदाता सूची में 8,50,762 मतदाताओं का नाम दर्ज हैं. 22 लाख 32 हजार 758 मतदाताओं का गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है. डीएम ने गणना प्रपत्र सत्यापन कार्य का मुआयना किया जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को भागलपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर मतदाता सूची सत्यापन कार्य का मुआयना किया. जवारीपुर व बरारी बड़गाछ चौक पर बीएलओ से मिले. आम मतदाताओं से भी बात की. बरारी बड़गाछ चौक पर बीएलओ अर्पणा सिंह द्वारा तेज गति से किये गये प्रपत्र अपलोड पर उनके कार्यों की प्रशंसा की. डीएम ने मतदाता सूची में अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक व मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाताओं के नामों का सत्यापन करवा लेने का निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel